ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: दबंगों ने घर के बाहर की फायरिंग, पीड़ित ने पुलिस पर मिलीभगत का लगाया आरोप - सूरजपुर स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में कुछ दबंगों ने एक घर के बाहर गोलीबारी की. पीड़ित ने बताया कि उसका पड़ोस में ही एक विवाद हो गया था. इसके बाद उन्होंने रात को उसके घर पर फायरिंग की. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को की तो पुलिस ने उल्टा उसे ही गिरफ्तार कर लिया. इस वजह से पीड़ित परिवार पलायन करने को मजबूर है.

दबंगों ने घर के बाहर की फायरिंग
दबंगों ने घर के बाहर की फायरिंग
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 8:37 PM IST

दबंगों ने घर के बाहर की फायरिंग

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली में दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर के बाहर आकर देर रात फायरिंग की. दबंग ने घर के बाहर एक साथ कई राउंड फायरिंग की, जिसके बाद पीड़ित परिवार डरा हुआ है. फायरिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दबंग फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके बाद वह यहां से पलायन करने को मजबूर हैं.

दरअसल, घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे की है, जहां गांव के दबंगों ने एक परिवार के बाहर आकर सोमवार देर रात कई राउंड फायरिंग की. पीड़ित परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले मामूली कहासुनी को लेकर पड़ोस में रहने वालों से आपस में झगड़ा हो गया था. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को ही 151 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. उसके बाद भी अब दबंग उसके घर के बाहर आकर अवैध पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की. जिससे पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा हुआ है. पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. उसका आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पीड़ित दीपक भाटी ने बताया कि वह रबूपुरा कस्बे में रहता है, जहां पड़ोस में रहने वाले दबंगों से कुछ दिन पहले उसकी कहासुनी हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे ही जेल भेज दिया. इसके बाद भी दबंग ने सोमवार देर रात उसके घर के बाहर कई राउंड फायरिंग करते हुए गाली गलौज की, जिससे पीड़ित परिवार डरा हुआ है. घर के बाहर फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी गई, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे पीड़ित परिवार घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर है. मंगलवार को पीड़ित ने अपने परिवार के साथ सूरजपुर स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रबूपुरा में फायरिंग का मामला आया है. यह घटना संज्ञान में लेकर एसीपी फोर को मौके पर भेजा गया है. घटना की जानकारी की जा रही है और जानकारी के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Firing in Bank: मॉडल टाउन इलाके के एचडीएफसी बैंक में युवक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

पुलिस ने स्क्रैप माफिया को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में स्क्रैप कारोबार में रंगदारी मांगने के मामले में व्यापारी ने तीन स्क्रैप माफिया के खिलाफ ईकोटेक 3 थाने में शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में स्क्रैप माफिया का पुराना इतिहास रहा है. यहां पर स्क्रैप माफिया काफी सक्रिय हैं और रंगदारी मांगने के मामले सामने आते रहे हैं. गाजियाबाद के रहने वाले स्क्रैप व्यापारी मनीष ने ईकोटेक 3 थाने में रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस से शिकायत की. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि शिकायत के आधार पर इकोटेक 3 पुलिस ने रवि नागर, राजकुमार नागर और तरुण छोकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने तरूण छोकर को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं और अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: अपमान का बदला लेने के लिए बनाया फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल, दोस्त की बहन व उसके रिश्तेदारों को अश्लील फोटो भेजकर किया परेशान

दबंगों ने घर के बाहर की फायरिंग

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली में दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर के बाहर आकर देर रात फायरिंग की. दबंग ने घर के बाहर एक साथ कई राउंड फायरिंग की, जिसके बाद पीड़ित परिवार डरा हुआ है. फायरिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दबंग फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके बाद वह यहां से पलायन करने को मजबूर हैं.

दरअसल, घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे की है, जहां गांव के दबंगों ने एक परिवार के बाहर आकर सोमवार देर रात कई राउंड फायरिंग की. पीड़ित परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले मामूली कहासुनी को लेकर पड़ोस में रहने वालों से आपस में झगड़ा हो गया था. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को ही 151 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. उसके बाद भी अब दबंग उसके घर के बाहर आकर अवैध पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की. जिससे पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा हुआ है. पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. उसका आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पीड़ित दीपक भाटी ने बताया कि वह रबूपुरा कस्बे में रहता है, जहां पड़ोस में रहने वाले दबंगों से कुछ दिन पहले उसकी कहासुनी हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे ही जेल भेज दिया. इसके बाद भी दबंग ने सोमवार देर रात उसके घर के बाहर कई राउंड फायरिंग करते हुए गाली गलौज की, जिससे पीड़ित परिवार डरा हुआ है. घर के बाहर फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी गई, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे पीड़ित परिवार घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर है. मंगलवार को पीड़ित ने अपने परिवार के साथ सूरजपुर स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रबूपुरा में फायरिंग का मामला आया है. यह घटना संज्ञान में लेकर एसीपी फोर को मौके पर भेजा गया है. घटना की जानकारी की जा रही है और जानकारी के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Firing in Bank: मॉडल टाउन इलाके के एचडीएफसी बैंक में युवक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

पुलिस ने स्क्रैप माफिया को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में स्क्रैप कारोबार में रंगदारी मांगने के मामले में व्यापारी ने तीन स्क्रैप माफिया के खिलाफ ईकोटेक 3 थाने में शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में स्क्रैप माफिया का पुराना इतिहास रहा है. यहां पर स्क्रैप माफिया काफी सक्रिय हैं और रंगदारी मांगने के मामले सामने आते रहे हैं. गाजियाबाद के रहने वाले स्क्रैप व्यापारी मनीष ने ईकोटेक 3 थाने में रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस से शिकायत की. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि शिकायत के आधार पर इकोटेक 3 पुलिस ने रवि नागर, राजकुमार नागर और तरुण छोकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने तरूण छोकर को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं और अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: अपमान का बदला लेने के लिए बनाया फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल, दोस्त की बहन व उसके रिश्तेदारों को अश्लील फोटो भेजकर किया परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.