नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने जनपद वार भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इसका नेतृत्व किया और उनके साथ गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए. शुरुआत ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव से हुई है. यह यात्रा ग्रेटर नोएडा के गांवों में होते हुए शाम को बुलंदशहर पहुंचेगी.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकल रही भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस जनपद वार भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका शुक्रवार से शुभारंभ हो गया है. ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव से शुरू हुई यात्रा 21 जिलों में रात्रि प्रवास करते हुए 22 दिसंबर को रामपुर में पहुंचकर संपन्न होगी.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव से इस यात्रा का शुभारंभ किया. उनके साथ में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस यात्रा में शामिल हुए. हाथों में भारत जोड़ो यात्रा के झंडे लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साह में नजर आए और इस दौरान वैदपुरा गांव में जगह-जगह पर सभी कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा भी हुई और नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कई जगह पर स्वागत किया गया.
इस दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर ने बताया कि यह यात्रा बिसरख से शुरू हुई है. इसके बाद यह पतवारी गांव जाएगी और फिर वैदपुरा गांव जाएगी. जहां पर स्वर्गीय राजेश पायलट की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा. उसके बाद दादरी होते हुए बुलंदशहर के लिए यह यात्रा निकल जाएगी और रात्रि में बुलंदशहर में ही प्रवास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नशे में धुत फॉर्च्यूनर चालक ने डिलीवरी ब्वॉय को कुचला, हुई मौत
उन्होंने बताया कि यात्रा को लेकर कांग्रेसियों में और आम लोगों में भी अलग तरह का उत्साह दिख रहा है. जगह-जगह पर स्वागत समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य हर वर्ग के व्यक्ति को इस यात्रा से जोड़ना है और वह इस यात्रा में साफ तौर पर दिख रहा है. सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है और सभी लोग यात्रा में जुड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, जिसकी दिसंबर के अंत में या जनवरी में उत्तर प्रदेश में एंट्री की संभावना है. भारत जोड़ो यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो उसी को लेकर जनपद वार यह भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में शुरू की गई है. प्रांतीय अध्यक्ष अपने-अपने प्रभारी जिलों में ऐसी यात्रा निकालेंगे. यह भारत जोड़ो यात्रा 22 दिसंबर को रामपुर में पहुंचेगी. इस दौरान यह गौतमबुद्धनगर से शुरू होकर बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, सम्भल और मुरादाबाद से गुजरेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप