नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हो रही बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में हालात दयनीय बने हुए हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र स्तिथ संजय कॉलोनी में सीवर न होने के साथ सड़कें भी कच्ची हैं. इसी वजह से यहां जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है. जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में बारिश के बाद किराड़ी की स्थिति हुई बदतर, जगह-जगह हुआ जलभराव
आवजाही करना हुआ मुश्किल
संजय कॉलोनी में पानी की निकासी न होने के कारण सड़कें पूरी जलमग्न हुई पड़ी है. साथ ही इन सड़कों पर बढ़े-बढ़े गड्ढे भी हैं. ऐसे में बारिश होते ही जलभराव और कीचड़ की समस्या आ खड़ी होती है. जिसके चलते लोगों को पैदल चलनें में दिक्कत हो रही है. वाहन चालकों के लिए दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. वहीं बारिश ने सिविक एजेंसियों की पोल खोल दी है. सड़कों और गलियों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग आने-जाने के लिए भी इसी गंदे पानी से होकर निकल रहे हैं.