नई दिल्ली: अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने बीआरटी रोड पर शेख सराय रेड लाइट पास पैकेट पर ड्यूटी के दौरान दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान दीपक कुमार और अभिषेक यादव के रूप में की गई है. दोनों संगम विहार क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बढ़ते वारदातों को देखते हुए टीम गठित
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे स्नैचिंग, लूट, डकैती के मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सक्रिय है. एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके तहत एसआई सुनील, हेड कांस्टेबल रविराज और कांस्टेबल अरविंद को बीआरटी रोड रेड लाइट के पास पिकेट पर तैनात किया गया.
चेकिंग के दौरान पिकेट स्टाफ ने देखा कि एक मोटरसाइकिल चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की तरफ से आ रही है. पुलिसकर्मियों को देखकर मोटरसाइकिल सवार भागने लगे, लेकिन सतर्क कर्मचारियों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः डाबड़ी और बिंदापुर पुलिस ने बरामद किए चोरी के 2 मोबाइल फोन