नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 12 से 14 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण का निर्देश जारी किए जाने के बाद दिल्ली का स्वास्थ्य विभाग बच्चों के टीकाकरण की तैयारी में जुट गया है. आज (बुधवार) से 12 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. दिल्ली में इस समय 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के करीब 10 लाख बच्चे हैं. इन सभी बच्चों को कोर्बोवैक्स का टीका लगाया जाना है.
केंद्र सरकार ने इस माह के शुरू में ही दिल्ली को 6 लाख 31 हजार 400 डोज उपलब्ध करा दी थी. इसलिए दिल्ली के मुख्य कोल्ड चेन में यह टीका स्टॉक में उपलब्ध है. अभी तक यह टीका किस उम्र वर्ग के लोगों को नहीं लगाया जा रहा है. टीकाकरण अभियान से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि मुख्य कोल्ड चेन से सभी जिलों के कोल्ड चेन में कोरोना का नया टीका पहुंचाया गया है. जो आज से दिया जा रहा है. 12 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों को बायोलॉजिकल ई कंपनी द्वारा विकसित टीके की पहली डोज लगाने के 28 दिन के अंतराल पर दूसरी डोज दी जाएगी. अभी 15 से 18 वर्ष के बीच के किशोरों को वैक्सीन दी जा रही है.
दिल्ली में 15 से 18 वर्ष के बीच के करीब 10 लाख किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य था. इनमें से 92.88% किशोरों को टीके की कम से कम एक डोज और 68.85% किशोरों को दोनों डोज लग चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप