नई दिल्ली: आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए साउथ एमसीडी ने कमर कस ली है. इसी क्रम में निगम के बेड़े में 8 ट्रक जोड़े गए हैं. अब तक निगम के पास इस काम के लिए महज 4 ट्रक थे. हालांकि, अब ये संख्या 12 हो गई है.
मेयर ने दिखाई हरी झंडी
गुरुवार को मेयर सुनीता कांगड़ा ने सदन की नेता कमलजीत सहरावत और स्थाई समिति के उपाध्यक्ष राजदत्त के साथ आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए 8 ट्रकों को सिविक सेंटर से हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. यहां उन्होंने कहा कि इन ट्रकों की मदद से निगम द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने में तेजी आएगी.
10 साल बाद आए हैं ऐसे ट्रक
नेता सदन कमलजीत सहरावत ने कहा कि लोगों की शिकायतें रहती हैं कि आवारा पशुओं के कारण सड़कों पर दुर्घटनाएं हो जाती है. इन ट्रकों से पशु चिकित्सा विभाग ऐसे आवारा पशुओं को पकड़ेगा और उन्हें सुरक्षित तरीके से गौउशाला पहुंचाएगा.
उन्होंने बताया कि 10 साल के अंतराल के बाद हमने ऐसे ट्रक खरीदे हैं, अब तक हर जोन के पास सिर्फ 1 ही ट्रक उपलब्ध रहता है. इन ट्रकों के शुभारंभ से हर जोन के पास अब से 3 ट्रक आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए तैनात रहेंगे.