नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने ठक-ठक गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही स्पेशल स्टाफ की टीम ने ठक-ठक गैंग द्वारा चोरी किए हुए माल को भी बरामद कर लिया है. स्पेशल स्टाफ की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दो आरोपी पुष्पा भवन रेड लाइट मदनगीर के पास आएंगे.
मामले की जानकारी पाते ही स्पेशल स्टाफ की टीम सक्रिय हो गई और दो आरोपियों को पुष्पा भवन से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अविनाश और नागेश के रूप में हुई है. दोनों आरोपी मदनगीर के ही रहने वाले हैं. आरोपी के पास से बदरपुर से लूटे गए 2 लाख रुपये भी बरामद किया है.
लूटे हुए सामान और नगदी बरामद
साथ ही विकासपुरी में 24 हजार की लूट हुई थी, उसे भी बरामद कर लिया गया है. अमर कॉलोनी और पंजाबी बाग में से लूटे हुए दो लैपटॉप को बरामद किया है. इसके साथ ही स्पेशल स्टाफ ने साकेत और महरौली से दो मोबाइल फोन लूट के मामले को भी सुलझा लिया है.
आरोपी अविनाश के ऊपर पहले से ही 2 मामले दर्ज हैं. एक मामला तिलक नगर थाने में दर्ज है, दूसरा मामला मंगोलपुरी थाने में दर्ज है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 6 मामले को भी सुलझा लिया है. दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं.