नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि संगम विहार में 5 फरवरी को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. जिसमें 3 दुकानों के ताले टूटे गए होने के बारे में जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही संगम विहार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की, लेकिन उसने मोबाइल की दुकान में सेंधमारी और मोबाइल फोन की बरामदगी के बारे में कुछ नहीं बताया.
शक होने पर पुलिस टीम ने संदिग्ध के घर की तलाशी ली. उसके घर से एक बॉक्स से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए .फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:-सुल्तानपुरी: दो करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से बनवाया जा रहा जच्चा-बच्चा केंद्र
जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी 2020 में डकैती के एक मामले में भी शामिल था.