ETV Bharat / state

दिल्ली: IPL में सट्टा लगाने वाले पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Five people arrested by chance

दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. ये सभी आरोपी आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे.

police arrested five people for betting on ipl match in south west delhi
IPL में सट्टा
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 7:31 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. ये सभी आरोपी आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे. आरोपियों की पहचान तरूण कुमार, संजय यादव, संजय कुमार आहूजा, कृष्ण और अंकित के तौर पर की गई है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने नकदी, 9 मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया है.

IPL में सट्टा लगाने वाले पांच लोग गिरफ्तार


पांच लोग मौके से गिरफ्तार

जिला पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि जिले की स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का काम सदर बाजार स्थित एक मकान में चल रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मकान में छापेमारी की और पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अभी हाल में ही इस गिरोह ने मोबाइल के कई नए नंबर खरीदे हैं. उसके बाद अपने साथियों के समूह में मैसेज भेज बताया कि यदि चाहे तो वह ई-बैटिंग के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेल सकते हैं.


इसके लिए आरोपियों ने एक ऑनलाइन प्रोग्राम भी खरीदी थी. यह लोगों को ऑनलाइन ही बैंक खातों में रूपये भेजते थे और मंगवाते थे. उपायुक्त ने बताया कि यह गिरोह पूरी तरह से सट्टा खेलने के लिए ऑनलाइन के विभिन्न साधनों का इस्तेमाल करता था.

नई दिल्ली: राजधानी के दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. ये सभी आरोपी आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे. आरोपियों की पहचान तरूण कुमार, संजय यादव, संजय कुमार आहूजा, कृष्ण और अंकित के तौर पर की गई है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने नकदी, 9 मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया है.

IPL में सट्टा लगाने वाले पांच लोग गिरफ्तार


पांच लोग मौके से गिरफ्तार

जिला पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि जिले की स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का काम सदर बाजार स्थित एक मकान में चल रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मकान में छापेमारी की और पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अभी हाल में ही इस गिरोह ने मोबाइल के कई नए नंबर खरीदे हैं. उसके बाद अपने साथियों के समूह में मैसेज भेज बताया कि यदि चाहे तो वह ई-बैटिंग के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेल सकते हैं.


इसके लिए आरोपियों ने एक ऑनलाइन प्रोग्राम भी खरीदी थी. यह लोगों को ऑनलाइन ही बैंक खातों में रूपये भेजते थे और मंगवाते थे. उपायुक्त ने बताया कि यह गिरोह पूरी तरह से सट्टा खेलने के लिए ऑनलाइन के विभिन्न साधनों का इस्तेमाल करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.