नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर टर्मिनल पर दिल्ली सरकार की तरफ से नियुक्त किए गए होमगार्ड द्वारा हर एक बस में 18 से 20 यात्रियों को बैठाया जा रहा है. साथ ही होम गार्ड को यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने की पूरी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा टेंपरेचर चेक करने के बाद ही बस में बैठने कि इजाजत दी जा रही है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कुछ यात्रियों ने कहा कि उन्हें डेढ़-डेढ़ घंटे खड़े रहना पड़ रहा है. इसके बाद ही उन्हें बस में चढ़ने का मौका मिलता है. वह लोग ऑफिस एक से डेढ़ घंटा लेट पहुंच रहे हैं. लेकिन उनका यह भी मानना है कि बस में जितने भी यात्री बैठ रहे हैं, सबका सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान दिया जा रहा है और टेंपरेचर चेक करने के बाद ही होम गार्ड यात्रियों को बस में बैठने की इजाजत दे रहे हैं.
वहीं जब ईटीवी भारत ने वहां पर मौजूद होम गार्ड से बातचीत करने की कोशिश की तो उनका कहना है कि हर एक बस में 18 से 20 यात्री को बैठाया जा रहा है. दिल्ली सरकार और साउथ दिल्ली के डीएम ने जो आदेश दिये हैं उन आदेशों का भी बखूबी पालन कर किया जा रहा है.
कोई कोरोना की चपेट में ना आए इसके लिए भी खास ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही साथ हर एक किसी का टेंपरेचर भी लगातार होमगार्ड द्वारा चेक किया जा रहा है. बता दें कि अंबेडकर नगर टर्मिनल पर 9 होमगार्डों की तैनाती की गई है.