नई दिल्ली: राजधानी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने लोकसभा क्षेत्र दक्षिणपुरी से देवली गांव तक बाइक रैली निकाली. रैली में बीजेपी नेता समेत सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए और कई किलोमीटर तक रैली निकाली. रैली का नेतृत्व खुद बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया.
इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जब से पीएम मोदी ने देश की कमान संभाली है, भ्रष्टाचार लगातार कम हुआ है. आने वाले सालों में देश गरीबी से मुक्त होगा. उनके नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है और आने वाले सालों में हम विकसित देशों की फेहरिस्त में शुमार होंगे.
इस मौके पर उन्होंने तंज कसते कहा कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था. अंग्रेजों ने तो देश छोड़ दिया, लेकिन पिछले 60 वर्षों से भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और परिवारवाद करने वाले लोगों का अंत बाकी है. विपक्ष के नेता केंद्र सरकार के किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-प्रियंका कक्कड़ के आरोपों का दिल्ली बीजेपी ने दिया करारा जवाब, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगाए ये आरोप
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 13 से 15 तक हर घर पर तिरंगा लगाने की अपील की है. पिछले साल भी उन्होंने लोगों से यही अपील की थी, जिसके बाद लोगों ने घर, ऑफिस एवं अन्य जगहों पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया था. इस साल आजादी के अमृत महोत्सव का समापन होने वाला है.