ETV Bharat / state

सीलिंग की अफवाह भी डरा जाती है! झूठी ख़बर पर बाजार में मचा हड़कंप, दुकानें खाली

इस वक्त सीलिंग और डेमोलेशन को लेकर दिल्ली के लोगों में डर का माहौल रहता है. दिल्ली के वसंतकुंज में सीलिंग की एक अफवाह के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली कर दीं.

सीलिंग की अफवाह के बाद हुई दुकानें खाली
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 2:50 PM IST

नई दिल्ली: सीलिंग का जिन्न आज भी दिल्ली के लोगों को सता रहा है. दुकानदार सीलिंग शब्द सुनकर डर जाते हैं. ऐसा ही डर दिल्ली के वसंत कुंज में देखने को मिला. वसंत कुंज इलाके में किसी ने आकर कह दिया कि मार्केट की दुकानें सील होने जा रही हैं, जिसके बाद दुकानदार दुकान खाली करने लगे.

दुकानदारों ने किया सीलिंग का विरोध

मामले में दुकानदारों का कहना है कि उनके पास सारे जरूरी कागज़ात हैं. वे सारे टैक्स टाइम से जमा करवाते हैं. इसलिए उनकी दुकान कानूनन जायज है और उनकी दुकानों को सील नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि सीलिंग की कार्रवाई एक अफवाह थी.

अफवाह के बाद दुकान खाली करने लगे लोग
वसंतकुंज से एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर दर्जनों दुकानें हैं. जिसमें बुटीक, फोटोकॉपी की दुकान, मेडिसिन की दुकान, कपड़े की दुकानें शामिल हैं. ऐसी कई दुकानें यहां कई सालों से हैं.

'नहीं मिला कोई नोटिस'
सीलिंग के डर से दुकानदारों ने ताबड़तोड़ दुकानें खाली करनी शुरू कर दी. लोगों का आरोप है कि, इस तरह की अफवाह कई बार फैलाई गई है. कई बार पहले भी यहां के दुकानदार अपनी दुकान खाली कर चुके हैं.

यहां के दुकानदारों का कहना है कि सीलिंग होने के बाद कई लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा. वहीं लोगों का कहना है कि सीलिंग के लिए किसी तरह का नोटिस पहले से नहीं दिया गया है.

वसंतकुंज के इस मार्केट में कई दुकानदार ऐसे भी हैं जिन्होंने कन्वर्जन चार्ज, पार्किंग चार्ज, कमर्शियल चार्ज और ऐसे कई जरूरी चार्ज का भुगतान कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि ऐसी स्थिति में अगर उनकी दुकानों को कोई सील करता है तो वह अवैध है.

नई दिल्ली: सीलिंग का जिन्न आज भी दिल्ली के लोगों को सता रहा है. दुकानदार सीलिंग शब्द सुनकर डर जाते हैं. ऐसा ही डर दिल्ली के वसंत कुंज में देखने को मिला. वसंत कुंज इलाके में किसी ने आकर कह दिया कि मार्केट की दुकानें सील होने जा रही हैं, जिसके बाद दुकानदार दुकान खाली करने लगे.

दुकानदारों ने किया सीलिंग का विरोध

मामले में दुकानदारों का कहना है कि उनके पास सारे जरूरी कागज़ात हैं. वे सारे टैक्स टाइम से जमा करवाते हैं. इसलिए उनकी दुकान कानूनन जायज है और उनकी दुकानों को सील नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि सीलिंग की कार्रवाई एक अफवाह थी.

अफवाह के बाद दुकान खाली करने लगे लोग
वसंतकुंज से एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर दर्जनों दुकानें हैं. जिसमें बुटीक, फोटोकॉपी की दुकान, मेडिसिन की दुकान, कपड़े की दुकानें शामिल हैं. ऐसी कई दुकानें यहां कई सालों से हैं.

'नहीं मिला कोई नोटिस'
सीलिंग के डर से दुकानदारों ने ताबड़तोड़ दुकानें खाली करनी शुरू कर दी. लोगों का आरोप है कि, इस तरह की अफवाह कई बार फैलाई गई है. कई बार पहले भी यहां के दुकानदार अपनी दुकान खाली कर चुके हैं.

यहां के दुकानदारों का कहना है कि सीलिंग होने के बाद कई लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा. वहीं लोगों का कहना है कि सीलिंग के लिए किसी तरह का नोटिस पहले से नहीं दिया गया है.

वसंतकुंज के इस मार्केट में कई दुकानदार ऐसे भी हैं जिन्होंने कन्वर्जन चार्ज, पार्किंग चार्ज, कमर्शियल चार्ज और ऐसे कई जरूरी चार्ज का भुगतान कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि ऐसी स्थिति में अगर उनकी दुकानों को कोई सील करता है तो वह अवैध है.

Intro:डेडलाइन - दक्षिण दिल्ली (वसन्तकुंज )

सीलिंग का जिन आज भी दिल्ली में लोगों को सता रहा है,दुकानदार सीलिंग शब्द को सुनकर डर जाते हैं ऐसा ही डर दिल्ली के वसन्तकुंज में देखने को मिला। दरअसल वसंत कुंज इलाके में किसी ने यहां आकर बता दिया की इस मार्केट की दुकानें सील होने जा रही है। लिहाजा दुकानदार डर के मारे दुकान खाली करने लगे। वहीं कई दुकानदारों का कहना है, कि उनके पास सारे डाक्यूमेंट्स है, सारे टैक्स उन लोगों ने टाइम से जमा किया । लिहाजा उनकी दुकान कानूनन जायज है और उनके दुकानों को सील नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि सीलिंग की करवाई एक अफवाह थी

Body:सीलिंग हो या डेमोलशन,दिल्ली के लोगों के अंदर खौफ के लिए यह दो नाम ही काफी है। वसंत कुंज से एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर दर्जनों दुकान है। यह छोटा सा मार्केट पॉश इलाकों के लगभग हर जरूरत को पूरी करता है। बुटीक, फोटोकॉपी की दुकान, मेडिसिन की दुकान, डिजाइनर कपड़े। ऐसी कई दुकानें यहां कई सालों से है। शुक्रवार के दोपहर किसी ने अफवाह फैला दी कि यहां सीलिंग होने वाली है। दिल्ली पुलिस का दस्ता भी यहां आ गया । लोगों ने बताया एमसीडी के कर्मचारी भी आए थे। सीलिंग के डर से यहां दुकानदारों ने ताबड़तोड़ दुकाने खाली करनी शुरू कर दी। लोगों का आरोप है कि, इस तरह की अफवाह कई बार फैलाई गई है। और कई बार पहले भी यह दुकाने खाली कर चुके हैं। यहां के दुकानदारों का कहना है की सीलिंग होने के बाद कई लोगों के रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। वहीं सीलिंग के लिए किसी तरह की नोटिस पहले से नहीं दी गई है।

वसंत कुंज के इस मार्केट में कई दुकानदार ऐसे हैं जिन्होंने कन्वर्जन चार्ज, पार्किंग चार्ज , कमर्शियल चार्ज यानी लगभग जितने भी चार्ज देने होते हैं ,, आने वाले समय तक के लिए भुगतान कर चुके हैं। दुकानदारों का कहना है कि ऐसी स्थिति में अगर उनकी दुकानों को कोई सील करता है तो वह अवैध है। यह पूरे तरीके से कर्मचारियों की मिलीभगत से व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।

बाइट- दुकानदार की
Conclusion:दिल्ली में एक चुनाव यानी लोकसभा का चुनाव तो खत्म हो गया हैं दूसरा चुनाव यानी विधानसभा चुनाव होने वाला हैं और उसके पहले सीलिंग का माहौल बनना शुरू हो गया है हालांकि दिल्ली की तमाम राजनीतिक पार्टियों का दावा रहता है , कि वह सीलिंग के खिलाफ है। लेकिन सीलिंग खत्म कराने के लिए पहल किसी भी राजनीतिक पार्टी की तरफ से ठोस नहीं किया जा रहा साफ है। ऐसी सीलिंग की वजह से आम लोग दुकानदार व्यापारी परेशान हो रहे हैं और शिलिंग के बाद उनके खाने-पीने के भी लाले पड़ जाते हैं।आगामी विधानसभा चुनाव में व्यपारियों का गुस्सा सीलिंग के खिलाफ किस राजनीतिक पार्टी को भुगतना पड़ेगा यह तो चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा ।
Last Updated : Jun 29, 2019, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.