नई दिल्ली: चिल्ड्रन डे के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में बच्चों से मिलने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की. दीया मिर्जा ने पर्यावरण पर बच्चों से बातचीत की और बच्चों ने भी उनसे दिल्ली में फैल रहे प्रदूषण पर बात की.
दीया मिर्जा ने बताया कि सरकारों को ये मान लेना चाहिए की राजधानी दिल्ली में स्थिति मेडिकल इमरजेंसी जैसी है. इस पर तत्काल कुछ करने की जरूरत है. ताकि यहां की हवा को सांस लेने के लायक रखा जा सके.
साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बच्चों से मैं मिली हूं ये तो संपन्न बच्चे हैं, ये प्राइवेट स्कूलों में जाते हैं, अपनी गाड़ियों से जाते हैं लेकिन उन बच्चों का क्या होता होगा जो खुले आसमान के नीचे रहते हैं, इसलिए सबको मिलकर सोचना चाहिए कि दिल्ली से प्रदूषण का खात्मा कैसे हो और इसके लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए.