नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (delhi new excise policy) के खिलाफ बीजेपी (Delhi BJP ) के कार्यकर्ता, निगम पार्षद और नेताओं द्वारा जगह-जगह धरना प्रदर्शन ने किये जा रहे हैं. इसी क्रम में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय निगम पार्षद डॉ. नंदनी शर्मा और बीजेपी जिला अध्यक्ष नई दिल्ली प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन किया.
बीजेपी ने शराब के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को जमकर घेर लिया है. यही वजह है कि कई जगह दिल्ली सरकार की तरफ से लाई गई नई नीति के लेकर शराब के ठेके तो खोले गए हैं, लेकिन कई जगह बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं के प्रदर्शन के चलते शराब की दुकान बंद हैं. प्रदर्शनकारी महिला ने बताया कि दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में साफ फर्क नजर आता है. एक तरफ यह लोग शिक्षा की बात करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ जगह-जगह शराब के ठेके खुलने का आदेश देते हैं. शराब पीकर लोग गलत हरकत करेंगे और क्राइम को बढ़ावा मिलेगा. लोगों के साथ छीना-झपटी की घटना भी बढ़ जाएंगी.
ये भी पढ़ें-साल 2025 तक दिल्ली में साफ होगी यमुना, अरविंद केजरीवाल ने जारी किया एक्शन प्लान