नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुरानी दिल्ली के चांदनी महल थाना छेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस के द्वारा पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
यहां पर 102 जमाती मिले थे, जिसमें 50 से ज्यादा जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद आज चांदनी महल थाना छेत्र में आने वाले सभी इलाको को सील कर दिया गया है. अब यहां कोई ना आ सकता है, ना कोई जा सकता है.
वहीं इलाकों में कोई घर से बाहर ना निकले, इसके लिए बाकायदा दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है. महिला पुलिस गली-गली घूम कर लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए कह रही है. वहीं लॉकडाउन उल्लंघन करने पर कार्रवाई की बात भी की जा रही है.