नई दिल्लीः पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव पर दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले के अमर कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया है. आपको बता दें दिल्ली में लॉकडाउन चल रहा है और यहां पर किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्रित करने, प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है.
अमर कॉलोनी थाना अंतर्गत कैप्टन गौर मार्ग पर मजदूरों ने अपने प्रदेश जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था.
बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में पूर्व सांसद पप्पू यादव भी सम्मिलित हुए थे. इसी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें राजधानी दिल्ली से प्रवासी मजदूरों की पलायन की तस्वीरें लगातार आ रही हैं. वहीं प्रवासी मजदूरों के देखभाल के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा भी कई कदम उठाए गए हैं और शेल्टर होम बनाए गए हैं.
मजदूर लगातार अपने प्रदेश जाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुछ लोगों को भेजा भी गया है, लेकिन वह अपर्याप्त दिख रहा है. लगातार प्रवासी मजदूर अपने प्रदेश जाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर मंगलवार सुबह कैप्टन गौर मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने प्रदर्शन किया था जिसमें पूर्व सांसद पप्पू यादव भी सम्मिलित हुए थे.