ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद के घर मिले 300 करोड़ के मामले में महरौली में बीजेपी ने किया जोरदार प्रदर्शन

BJP protest: भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमलावर है. पार्टी के कार्यकर्ता लगातार अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. महरौली में कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2023, 6:52 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के घर और कार्यालयों से तीन सौ करोड़ से अधिक रुपये बरामद होने के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमलावर है. भारतीय जनता पार्टी इसे भ्रष्टाचार बताते हुए देश भर में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी के नेता पुरजोर तरीके से धीरज साहू के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के महरौली स्थित भूलभुलैया पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी: महरौली में विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व महरौली जिला अध्यक्ष रणवीर तंवर के द्वारा किया गया. जिसमें दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने शिरकत की और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व इस मामले में चुप है, जिससे स्पष्ट है कि वह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी नेताओं का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन, किया इस्तीफे की मांग

भ्रष्टाचारी को नहीं बख्शा जाएगा: प्रदर्शन के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 सालों से देश को लूटने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी ने गरीब लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा खाया है. जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब लोगों के हित में रात दिन कार्य करते हैं.

कांग्रेस पार्टी के नेता रात दिन भ्रष्टाचार करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गारंटी दी है कि एक भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा. सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन अब इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे यह साबित हो जाता है कि यह सब लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद धीरज साहू मामले में भाजपा का सड़कों पर प्रदर्शन, मधुबन चौक पर गिरफ्तारी की मांग

नई दिल्ली: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के घर और कार्यालयों से तीन सौ करोड़ से अधिक रुपये बरामद होने के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमलावर है. भारतीय जनता पार्टी इसे भ्रष्टाचार बताते हुए देश भर में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी के नेता पुरजोर तरीके से धीरज साहू के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के महरौली स्थित भूलभुलैया पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी: महरौली में विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व महरौली जिला अध्यक्ष रणवीर तंवर के द्वारा किया गया. जिसमें दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने शिरकत की और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व इस मामले में चुप है, जिससे स्पष्ट है कि वह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी नेताओं का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन, किया इस्तीफे की मांग

भ्रष्टाचारी को नहीं बख्शा जाएगा: प्रदर्शन के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 सालों से देश को लूटने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी ने गरीब लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा खाया है. जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब लोगों के हित में रात दिन कार्य करते हैं.

कांग्रेस पार्टी के नेता रात दिन भ्रष्टाचार करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गारंटी दी है कि एक भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा. सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन अब इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे यह साबित हो जाता है कि यह सब लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद धीरज साहू मामले में भाजपा का सड़कों पर प्रदर्शन, मधुबन चौक पर गिरफ्तारी की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.