नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने 21 करोड़ के ड्रग्स के साथ एक ऑस्ट्रेलियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद उमर के रूप में हुई है.
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि टर्मिनल तीन के डिपार्चर की एक्सरे मशीन पर जवान ड्यूटी कर रहे थे, तभी आरोपी के बैग पर संदेह हुआ. जिसके बाद उसे चेकिंग रूम ले जाया गया. जहां आरोपी के बैग से सात किलो ड्रग्स बरामद हुआ. जिसकी भारतीय मुद्रा के अनुसार कीमत 21 करोड़ रुपये है.
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह ड्रग्स की तस्करी करने कहां जा रहा था, और वह किस गिरोह के साथ मिला हुआ है.