नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने अदालत द्वारा घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दक्षिणपुरी दिल्ली निवासी शहजाद के रूप में की गई है. अंबेडकरनगर थाने के पुलिसकर्मियों ने एक गुप्त सूचना के अधार पर जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है. आरोपी को साकेत न्यायालय ने एक मामले में भगोड़ा घोषित किया था.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम को विशेष रूप से पीओ को पकड़ने का काम सौंपा गया था. इसलिए पुलिस नियमित रूप से उन घोषित अपराधियों पर काम कर रही थी, जो न्यायालय के समक्ष अपनी उपस्थिति से बच रहे थे. टीम लगातार छानबीन कर रही थी और गुप्त मुखबिरों को भी इस काम पर लगाया गया था. इसी बीच एक घोषित अपराधी के बारे में टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जो जमानत मिलने के बाद कभी भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ और अपनी पहचान बदलकर घूम रहा था. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.
इसे भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच ने किया इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश, दिल्ली में लूटा गया मोबाइल पहुंचाता था नेपाल
आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी ने अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ की देखरेख में एक टीम का गठन किया. मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र की स्थानीय जांच की गई और टीम ने एक जाल बिछाया. कुछ देर बाद मुखबिर के इशारा करते ही अरोपी को दबोच लिया. पूछताछ पर आरोपी की पहचान शहजाद के रुप में हुई. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: पति से झगड़े के बाद संदिग्ध हालात में महिला की मौत, बेटी की शिकायत पर पिता गिरफ्तार