नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने एक घर में लूटपाट के लिए आए 4 चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लगभग 50 लाख रुपए की कीमत के चोरी किए गए सोने के आभूषण और लोहे की एक छड़ बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगल सूरज, संपत और रंजीत के रूप में की गई है. चारों आरोपी राजस्थान जिले के अजमेर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं और वर्तमान मेंदिल्ली के नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे बनी झुग्गियों में रह रहे थे.
ये भी पढ़ें : दिसंबर में होनी थी बेटी की शादी, पहले ही चोर चुरा ले गए सारा सामान, दो गिरफ्तार
साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 5 नवंबर को ग्रेटर क्लास थाने में पीसीआर कॉल आई थी हथियारों से लैस कुछ चोर एक घर में घुसे हैं और हथियार लेकर घर में घुस गए हैं. आनन-फानन में पुलिस स्टाफ हरकत में आया तुरंत ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस निकुंज जीके एंक्लेव पहुंचे.
पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया है कि वे ड्रग्स और नशे की लत को पूरा करने के स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. सभी आरोपी मूल रूप से राजस्थान के जिला अजमेर के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 5 मोटरसाइकल, 2 स्कूटी बरामद
साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने इलाके में दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी की 5 मोटरसाइकलें और 2 स्कूटी बरामद की गई हैं. आरोपियों की पहचान अजीत उर्फ रंजीत निवासी संगम विहार और सौरभ उर्फ बच्चा निवासी संगम विहार निवासी दिल्ली के रुप में हुई है. उनसे मोटरसाइकिल के दस्तावेज दिखाने को कहा गया लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. जांच करने पर मोटरसाइकिल नेब सराय थाना क्षेत्र इलाके से चोरी की पाई गई. निरंतर पूछताछ करने पर दोनों ने खुलासा करते हुए बताया कि वह क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी को अंजाम देते थे. उनकी निशानदेही पर चोरी के छह अन्य दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप