नई दिल्लीः बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में कर्मचारी एक बार फिर से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी वजह कर्मचारियों की लंबित सैलरी और अन्य मांगे हैं. साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों का अस्थाई तौर पर दूसरे अस्पतालों में तबादला भी कर्मचारियों को नाराज किया है.
कर्मचारियों का कहना है कि ऐसा केवल उनके साथ ही क्यों किया जा रहा है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अन्य अस्पतालों में भी कर्मचारी खाली बैठे हुए हैं, नगर निगम प्रशासन उन्हें क्यों नहीं भेजता है. बता दें कि हिंदू राव अस्पताल को 350 बिस्तरों का कोरोना अस्पताल बनाया गया है, लेकिन अभी यहां मुश्किल से 20 मरीज ही भर्ती हैं.
अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि उनसे कोरोना ड्यूटी तो करवाई जा रही है. लेकिन कोरोना संक्रमित होने या कोरोना से मौत होने पर उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से अस्पताल में कई कर्मचारियों की मौत तक हो चुकी है. लेकिन नगर निगम प्रशासन की तरफ से उनके परिवारों को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है.