ETV Bharat / state

शाहदरा: दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक गोलचक्कर का पुनर्निर्माण कार्य शुरू - Roundabout reconstruction started in dilshad garden

शाहदरा के दिलशाद गार्डन में सी ब्लॉक गोल चक्कर का पुनर्निमाण कार्य शुरू हो गया है. स्थानीय पार्षद ने बताया कि शहरी विकास विभाग से उन्हें करीब सवा करोड़ रुपए का फंड मिला है.

ब्लॉक गोलचक्कर का पुनर्निर्माण कार्य शुरू
ब्लॉक गोलचक्कर का पुनर्निर्माण कार्य शुरू
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 10:43 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा के दिलशाद गार्डन में सी ब्लॉक गोलचक्कर के पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है. उसमें गोल चक्कर के फुटपाथ पर ऐसी टाइलें लगाई जा रही है. जिनके नीचे से घास भी निकलेगी.

दिलशाद गार्डन में गोल चक्कर का पुनर्निर्माण कार्य शुरू

गोलचक्कर के फुटपाथ पर लगाई जा रही टाइल्स
दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक गोलचक्कर का पूर्वी दिल्ली नगर निगम जो पुनर्निर्माण करा रही है, उसमें गोल चक्कर के फुटपाथ पर ऐसी टाइलें लगाई जा रही हैं, जिनके नीचे से घास भी निकलेगी. इससे गोल चक्कर की खूबसूरती और बढ़ जाएगी. इसके साथ ही बाउंड्री वॉल पर भी पत्थर लगाए जाएंगे और उसके ऊपर लोहे के ग्रिल की फेंसिंग होगी. तो वहीं गोल चक्कर के अंदर भी खूबसूरत पौधे और घास लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में खुले गार्बेज कैफे, अब प्लास्टिक लाइए और खाना खाइए



यूडी फंड से हो रहा है काम
स्थानीय निगम पार्षद वीर सिंह पंवार बताते हैं कि हाल ही में दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग से उन्हें करीब सवा करोड़ रुपए का फंड मिला है. यह कार्य उसी फंड से कराया जा रहा है. बता दें कि देखरेख के अभाव में यह गोल चक्कर काफी उजाड़ हो गया था और चोर इसकी ग्रिल तक उखाड़ कर ले जाने लगे थे.

नई दिल्ली: शाहदरा के दिलशाद गार्डन में सी ब्लॉक गोलचक्कर के पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है. उसमें गोल चक्कर के फुटपाथ पर ऐसी टाइलें लगाई जा रही है. जिनके नीचे से घास भी निकलेगी.

दिलशाद गार्डन में गोल चक्कर का पुनर्निर्माण कार्य शुरू

गोलचक्कर के फुटपाथ पर लगाई जा रही टाइल्स
दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक गोलचक्कर का पूर्वी दिल्ली नगर निगम जो पुनर्निर्माण करा रही है, उसमें गोल चक्कर के फुटपाथ पर ऐसी टाइलें लगाई जा रही हैं, जिनके नीचे से घास भी निकलेगी. इससे गोल चक्कर की खूबसूरती और बढ़ जाएगी. इसके साथ ही बाउंड्री वॉल पर भी पत्थर लगाए जाएंगे और उसके ऊपर लोहे के ग्रिल की फेंसिंग होगी. तो वहीं गोल चक्कर के अंदर भी खूबसूरत पौधे और घास लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में खुले गार्बेज कैफे, अब प्लास्टिक लाइए और खाना खाइए



यूडी फंड से हो रहा है काम
स्थानीय निगम पार्षद वीर सिंह पंवार बताते हैं कि हाल ही में दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग से उन्हें करीब सवा करोड़ रुपए का फंड मिला है. यह कार्य उसी फंड से कराया जा रहा है. बता दें कि देखरेख के अभाव में यह गोल चक्कर काफी उजाड़ हो गया था और चोर इसकी ग्रिल तक उखाड़ कर ले जाने लगे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.