नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं. वहीं सरकार अब कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है.
इसके तहत आयुष मंत्रालय के जरिए घर-घर जाकर होमियोपैथिक दवाई बांट जा रही है और साथ ही लोगों का सर्वे भी किया जा रहा है. ऐसा ही एक सर्वे मंत्रालय दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव ई-पॉकेट में भी करवा रही है.
सात दिन की दवाई मुफ्त
आप देख सकते हैं चिलचिलाती धूप में पीपीई किट पहनकर गलियों में घूमती ये आयुष मंत्रालय के होम्योपैथिक विभाग की कर्मचारी हैं. जो जीटीबी एन्क्लेव ई-पॉकेट में घर-घर जाकर न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य का हालचाल जान रही है बल्कि आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित आर्सेनिकम एल्बम-30 दवाई भी मुफ्त में बांटी जा रही हैं. इस दवाई से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और लोग वायरल बीमारियों के कम शिकार होते हैं. मंत्रालय की तरफ से ये दवाई 7 दिन के लिए दी जा रही है, जिसका सुबह-शाम दोनों समय सेवन करना होगा.
इस दौरान मंत्रालय लोगों से कई तरह के सवाल भी पूछ रही है. इसमें उनके और उनके परिवार से जुड़ी स्वास्थ्य संबधित जानकारी के साथ ही कोरोना को लेकर उन्हें कितनी जानकारी है और उसके बचाव के लिए वे क्या-क्या कर रहे हैं, इसकी भी सूचना इकट्ठा की जा रही है. ऐसे में जिन लोगों को इसकी कम जानकारी है या लोग अगर जानते हुए कुछ जरूरी उपायों को नहीं आजमा रहे हैं तो टीम उसके पालन की सलाह भी दे रही है.