नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के किराड़ी इलाके में चोरी की बढ़ती वारदातों ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ रखी है. लेकिन फिर भी पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पा रही है. हरसुख ब्लॉक प्रेम नगर-2 के पूर्व प्रधान का कहना है कि इलाके में हमेशा रात के समय में अंधेरा रहता है. इसलिए यहां चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी. इससे बचने के लिए अब निवासियों ने एनडीपीएल से कहकर इलाके की 40 स्ट्रीट लाइट सही करवाई हैं.
अंधेरे में फोनछीन कर भाग जाते झपटमार
पूर्व प्रधान ने कहा कि किराड़ी विधानसभा के हर्षद ब्लॉक में लगी स्ट्रीट लाइट खराब थी. जिसकी वजह से इलाके में चोरी झपटमारी की वारदातें बढ़ी हुई हैं. अंधेरे का फायदा उठा कर झपटमार फोन छीन कर भाग जाते थे. साथ ही लोगों को अंधेरे में आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था. क्षेत्र में अंधेरे का फायदा उठाकर भी कई बार चोरियां हो चुकी हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए इलाके की खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया है. आज पूरे क्षेत्र में उजाला है.
लोगों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी
निवासी अनिल प्रताप कमल पेशे से डॉक्टर है. क्षेत्र में समाज सेवक का काम करते हैं. जहां जो कमियां होती है. उसको आगे बढ़कर समझने की कोशिश करते हैं. इन्होंने ही एनडीपीएल को कई शिकायतें भी हमारे क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटें खराब है. उनको सही करवाएं. लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से लाइट सही नहीं हो पाई. आज डॉक्टर अनिल प्रताप कमल ने हरसुख ब्लॉक में लाइटें सही करवा दी हैं.
पूर्व प्रधान आसाराम ने बताया कि कॉलोनियों में चोरियां बढ़ती जा रही है. इन चोरियों को रोकने के लिए हम कॉलोनी वासियों को आगे बढ़कर अपने क्षेत्र की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. दिल्ली पुलिस को भी कई बार फोन कर चोरी की सूचना देते हैं. लेकिन चोरों पर अंकुश लगाने में दिल्ली पुलिस नाकाम रही. कॉलोनियों में अंधेरा रहता है. ये सारी समस्याएं समस्याएं देखकर हरसुख ब्लॉक प्रेम नगर-2 में पहले तो लाइट सही करवाई गई. विधायक ऋतुराज को लेटर लिखकर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई. विधायक ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जाएगा.