ETV Bharat / state

किराड़ी में स्कूली छात्र पर चाकू से हमला, बचाने आए बड़े भाई को भी नहीं बख्शा - किराड़ी में स्कूली छात्र को मारा चाकू

किराड़ी के प्रेम नगर में स्कूल ने आते हुए एक छात्र को कुछ बदमाशों ने रोककर चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

Prem Nagar Police Station
प्रेम नगर थाना
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 10:31 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 3:50 PM IST

नई दिल्ली: किराड़ी स्थित प्रेम नगर के हिंद विहार फाटक पर मुंडका सरकारी स्कूल से घर आ रहे एक छात्र को कुछ बदमाशों ने घेरकर चाकू मारकर घायल कर दिया. इस दौरान घायल छात्र का बड़ा भाई बचाने आया, तो बदमाशों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. घटना 17 मार्च शाम 6 बजे की है. स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद दोनों घायलों को दिल्ली पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित परिवार के बयान पर थाना प्रेम नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर, बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

किराड़ी में चाकूबाजी

स्कूल से आते समय हुई थी बहस

पीड़ित आशीष ने बताया छोटा भाई स्कूल से आया था. रास्ते में कुछ बदमाशों ने रोका और चाकू मार दिया. सूचना मिलने पर मां के साथ पहुंचा, तो मुझे भी चाकू मार दिया. छोटे भाई पर चाकू से दो और मुझ पर तीन वार किए गए. जिन बदमाशों ने चाकू मारा, वह सभी फरार हैं. योगेश ने कहा, उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी. स्कूल से आते हुए रास्ता रोका और थोड़ी बहसबाजी हुई.

ये भी पढ़ेंःसोमनाथ भारती के खिलाफ महिला एंकर की आपराधिक मानहानि का केस बंद

पुरानी रंजिश के कारण हुई कहासुनी

दिल्ली पुलिस के अनुसार, जिन लोगों ने चाकू मारा, उनकी पहले से ही पुरानी रंजिश थी. इसके कारण आपस में कहासुनी हुई. बात इस कदर बढ़ गई कि उन लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया. दोनों युवकों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया.

नई दिल्ली: किराड़ी स्थित प्रेम नगर के हिंद विहार फाटक पर मुंडका सरकारी स्कूल से घर आ रहे एक छात्र को कुछ बदमाशों ने घेरकर चाकू मारकर घायल कर दिया. इस दौरान घायल छात्र का बड़ा भाई बचाने आया, तो बदमाशों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. घटना 17 मार्च शाम 6 बजे की है. स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद दोनों घायलों को दिल्ली पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित परिवार के बयान पर थाना प्रेम नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर, बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

किराड़ी में चाकूबाजी

स्कूल से आते समय हुई थी बहस

पीड़ित आशीष ने बताया छोटा भाई स्कूल से आया था. रास्ते में कुछ बदमाशों ने रोका और चाकू मार दिया. सूचना मिलने पर मां के साथ पहुंचा, तो मुझे भी चाकू मार दिया. छोटे भाई पर चाकू से दो और मुझ पर तीन वार किए गए. जिन बदमाशों ने चाकू मारा, वह सभी फरार हैं. योगेश ने कहा, उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी. स्कूल से आते हुए रास्ता रोका और थोड़ी बहसबाजी हुई.

ये भी पढ़ेंःसोमनाथ भारती के खिलाफ महिला एंकर की आपराधिक मानहानि का केस बंद

पुरानी रंजिश के कारण हुई कहासुनी

दिल्ली पुलिस के अनुसार, जिन लोगों ने चाकू मारा, उनकी पहले से ही पुरानी रंजिश थी. इसके कारण आपस में कहासुनी हुई. बात इस कदर बढ़ गई कि उन लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया. दोनों युवकों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया.

Last Updated : Apr 1, 2021, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.