नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा इलाके में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक अनिल झा वत्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासत गर्म हो चुकी है. आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है अनिल झा के द्वारा उनके लोगों को थप्पड़ मारने की बात कही गई हैं. वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.
बता दें कि किराड़ी विधानसभा में हिंदू युवा मोर्चा के ऑफिस पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया था, जहां पूर्व विधायक अनिल झा पहुंचे थे. इस दौरान अनिल झा ने डीडीए के मकानों को लेकर अपनी बात रखी थी. इस पूरे मामले में किराड़ी निवासी जितेंद्र सिंगला ने बताया कि जो वीडियो मैंने बनाया है, वह 1 मिनट 48 सेकंड की है, जो वीडियो वायरल हुआ वह 33 सेकंड की है, जिसे तोड़-मरोड़कर वायरल किया गया है.
जितेंद्र सिंगला ने बताया कि किराड़ी विधानसभा में डीडीए के द्वारा जो रजिस्ट्री की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हुई थी, उसे लेकर कुछ लोग क्षेत्र में आते हैं और घर को नाप कर डीडीए की पर्ची दे रहे हैं और शुल्क के नाम पर 944 रुपये ले रहे हैं. इसी रजिस्ट्री को लेकर पूर्व विधायक अनिल झा ने बयान दिया था.