ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी: मेट्रो स्टेशन के पास लगा कूड़े का अंबार, लोगों को हो रही परेशानी - municipal corporation of delhi

दिल्ली के जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास बना कूड़ाघर लोगों के साथ-साथ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. कूड़ाघर के नाम पर यहां बस एक टूटी हुई दीवार खड़ी है, जो कभी भी गिर सकती है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने की अपील की है.

dumping zone near jahangirpuri metro station causing problem
जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास कूड़ाघर बना मुसीबत
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: एक तरफ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सरकार साफ-सफाई रखने की हिदायत दे रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास बने कूड़े घर पर गायों का जमावड़ा लगा रहता है. इतना ही नहीं, आसपास के इलाके के घरों से निकलने वाला कूड़ा यहां पर लाकर डाला जाता है.

जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास कूड़ाघर बना मुसीबत

कूड़े घर की दीवार और छत भी पूरी तरह से टूटी हुई है. वहीं बरसात के दिनों में सड़क पर पानी भरने से हालात बहुत ही खराब हो जाते हैं. सड़क में गड्ढा होने की वहज से कई दिनों तक जलभराव की समस्या रहती है. इससे गंदी बदबू भी आती है, जिससे लोगों का सड़क से गुजरना भी दुर्भर हो रहा है. गायों के जमावड़े और गंदी बदबू की वजह से मेट्रो स्टेशन की ओर आने वाले लोग भी परेशान हैं.

नेताओं का ध्यान नहीं जाता


स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर के पास गायों के जमावड़े की वजह से सड़क से आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है. प्रशासन द्वारा कूड़े घर की दीवार और छत गिराई गई और सड़क में एक बड़ा सा गड्ढा भी जेसीबी मशीन से किया गया. इस गड्ढे में बरसात के दिन पानी जमा हो जाता है. इलाके के लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक और निगम पार्षद से शिकायत भी की, लेकिन नया कूड़ाघर बनाने की बात कहकर लोगों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. अब सिर्फ कूड़ेघर के नाम पर एक जर्जर और टूटी हुई दीवार खड़ी हुई है, जो कभी भी गिर सकती है.

समस्या का जल्द हो समाधान


इलाके के लोगों की सरकार से मांग है कि या तो इस कूड़ेघर को यहां से हटवाया जाए. अगर नहीं तो जल्द से जल्द नया कूड़ाघर बनवाया जाए. जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और मेट्रो स्टेशन आने वाले लोगों को भी सहूलियत हो. साथ ही गायों के जमावड़े की वजह से होने वाले सड़क हादसों को भी टाला जा सके.

नई दिल्ली: एक तरफ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सरकार साफ-सफाई रखने की हिदायत दे रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास बने कूड़े घर पर गायों का जमावड़ा लगा रहता है. इतना ही नहीं, आसपास के इलाके के घरों से निकलने वाला कूड़ा यहां पर लाकर डाला जाता है.

जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास कूड़ाघर बना मुसीबत

कूड़े घर की दीवार और छत भी पूरी तरह से टूटी हुई है. वहीं बरसात के दिनों में सड़क पर पानी भरने से हालात बहुत ही खराब हो जाते हैं. सड़क में गड्ढा होने की वहज से कई दिनों तक जलभराव की समस्या रहती है. इससे गंदी बदबू भी आती है, जिससे लोगों का सड़क से गुजरना भी दुर्भर हो रहा है. गायों के जमावड़े और गंदी बदबू की वजह से मेट्रो स्टेशन की ओर आने वाले लोग भी परेशान हैं.

नेताओं का ध्यान नहीं जाता


स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर के पास गायों के जमावड़े की वजह से सड़क से आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है. प्रशासन द्वारा कूड़े घर की दीवार और छत गिराई गई और सड़क में एक बड़ा सा गड्ढा भी जेसीबी मशीन से किया गया. इस गड्ढे में बरसात के दिन पानी जमा हो जाता है. इलाके के लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक और निगम पार्षद से शिकायत भी की, लेकिन नया कूड़ाघर बनाने की बात कहकर लोगों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. अब सिर्फ कूड़ेघर के नाम पर एक जर्जर और टूटी हुई दीवार खड़ी हुई है, जो कभी भी गिर सकती है.

समस्या का जल्द हो समाधान


इलाके के लोगों की सरकार से मांग है कि या तो इस कूड़ेघर को यहां से हटवाया जाए. अगर नहीं तो जल्द से जल्द नया कूड़ाघर बनवाया जाए. जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और मेट्रो स्टेशन आने वाले लोगों को भी सहूलियत हो. साथ ही गायों के जमावड़े की वजह से होने वाले सड़क हादसों को भी टाला जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.