नई दिल्ली : नरेला इलाके में अवैध संबंधों के चलते एक पत्नी ने अपने जेठ के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. महिला के कहने पर भाई ने भाई की बेरहमी से हत्या कर दी और मौका-ए-वारदात से फरार हो गए.
दूसरा मामला दिल्ली के अलीपुर इलाके का है. अलीपुर इलाके में बदमाशों ने जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट के घर के बाहर फायरिंग की. पूरा मामला दिल्ली के गैंगस्टर गोगी से जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुमित ने जेल में बंद कुख्यात गोगी को फटकार लगाई, जहां उनकी कहासुनी हुई. गैंग के सदस्यों ने दहशत बनाने के लिए डिप्टी सुपरिटेंडेंट के घर के बाहर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.
ये खबर भी पढ़ेंः क्राइम डायरी में जानिए कहां हुआ अपराध, किसकी हुई गिरफ्तारी
तीसरा मामला पिछले महीने से जुड़ा हुआ है, जहां नरेला थाने की पुलिस ने अजय खत्री नाम के एक व्यक्ति की बिना वजह पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने अजय को आश्वासन दिया था कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लंबे समय बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई तो अजय ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई. हाई कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगायी और 10 दिन के अंदर कार्रवाई की रिपोर्ट बताने के आदेश भी दिए.
ये खबर भी पढ़ेंः पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, वजह ये
उत्तरी बाहरी दिल्ली के कुछ ऐसे मामले हुए हैं कि पुलिस द्वारा भी कार्रवाई करते हुए कई मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया कई कुख्यात बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़े लेकिन वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहा है.