नई दिल्लीः लालबाग इलाके में रेहड़ी लगाकर परिवार की गुजर-बसर कर रही एक महिला ने इलाके में सट्टा चलाने वाले लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ बर्बरता से मारपीट की है. महिला के पैरों पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है. चहरे पर चोट के निशान हैं. शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से मदद नहीं मिलने का भी महिला ने आरोप लगाया गया है.
'सट्टा चलाने वाले लोगों ने की मारपीट'
पीड़ित महिला का आरोप है कि इलाके के कुछ दबंगों ने उसकी रेहड़ी हटवा कर, वहां अपना सट्टा बाजार शुरू कर दिया. जिसका महिला ने विरोध किया, तो उन लोगों ने इसकी पिटाई भी की. पुलिस में शिकायत की गई, उसके बावजूद इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोप है कि जब-जब महिला पुलिस में शिकायत करती, तो सट्टा चलाने वाले लोग महिला के साथ मारपीट करते.
आरोप है कि बीते दिनों भी महिला अपने घर के बाहर सट्टा चलाने वालों का विरोध कर रही थी, तो एक साथ कई लड़कों ने आकर महिला पर धावा बोल दिया. महिला किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए घर में छिपी, लेकिन उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ दिया और महिला के ऊपर चाकू से भी हमला किया.
किराए के मकान पर रहने को मजबूर
महिला का आरोप है कि वह अब आदर्श नगर इलाके को छोड़कर दूसरे इलाके में किराए के मकान पर रहने को मजबूर है. महिला को डर है कि यदि वह दोबारा से अपने मकान में जाती है, तो वह उसके साथ फिर मारपीट करेंगे. अब महिला रो-रोकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है.