नई दिल्लीः करवा चौथ की पूर्व संध्या बुध विहार विकास समिति द्वारा दिल्ली के बुध विहार में महिलाओं को एकजुट करने के मकसद से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर महिलाओं के मनोरंजन के लिए कई गेम्स का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला.
कार्यक्रम के दौरान माता की झांकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर बात करते हुए बुध विहार विकास समिति के अध्यक्ष विकास गोयल ने बताया कि महिलाओं को एकजुट करने के मकसद से महिला इकाई द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं की पूरी भागीदारी देखने को मिली.