नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में जन समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इन तमाम समस्या को लेकर किराड़ी में जगह जगह लोगों का विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिलता है. इसी कड़ी में जलभराव की समस्या को लेकर भाजपा विगत कई दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हुई है. प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्तओं ने विगत दिनों स्थानीय विधायक ऋतुराज झा की शव यात्रा निकाली थी, जिसके बाद बुधवार को सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए विधायक के खिलाफ तेहरवी की गई.
कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक अनिल झा के साथ भाजपा के अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहें. हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार पूजा पाठ भी किया गया. साथ ही इसके बाद प्रतिभोजन का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आए भाजपा के पूर्व विधायक अनिल झा वत्स ने बताया कि यहां के विधायक सिर्फ बड़े बड़े वादे करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं कर रहे हैं.
पूर्व विधायक ने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पार्टी सिर्फ अपना पेट भरने में लगी है. वहीं, अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि यहां जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिसको लेकर काफी बार शिकायत की गई, लेकिन इस पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. जिससे परेशान होकर भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अनिश्चितकाली धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: भाजपा ने अपने ही कार्यकर्ताओं को धमकाया, किसी ने कूड़े का नाम लिया तो पार्टी से निकाल देंगे: AAP
गौरतलब है कि दिल्ली के किराड़ी इलाके में लोग लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. किराड़ी में जगह-जगह केवल जलभराव की तस्वीरें ही दिखाई देती है. स्थानीय लोगों की मानें तो किराड़ी इलाके की यह दयनीय हालत विगत कई वर्षों से बनी हुई है और इसी हालत के बीच अब यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध कई बार शिकायत की गई है, लेकिन शासन से लेकर प्रशासन तक कोई भी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप