नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह हुई बारिश से जहांगीरपुरी एरिया की मुख्य सड़क पर काफी ज्यादा वाटर लॉगिंग हो गई. मुकरबा चौक से GTK डिपो के सामने होते हुए जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन तक सड़क के एक हिस्से पर पूरा पानी लबालब भरा हुआ है. गाड़ियों के आधे आधे टायर पानी में डूबे हुए हैं. इस सड़क पर यह समस्या नई नहीं है.
बारिश के मौसम में हर साल ऐसा ही होता है
हर साल बारिश के मौसम में इस सड़क का यही हाल होता है, इस रोड की यह हालत मानसून से पहले हुई बारिश में ऐसी है तो मानसून में सड़क के क्या हालात होंगे, यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है. मानसून में इस लिहाज से इस सड़क से निकलना मुश्किल होगा. फिलहाल अभी भी यहां पर छोटी गाड़ियों के हादसे हो सकते हैं क्योंकि बड़ी मात्रा में पानी भरा हुआ है.
सरकार दे ध्यान
जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग दोनों ही सिविक एजेंसियों का काम है. नाला दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आता है तो सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की है. जरूरत है कि सरकार मानसून के सीजन को देखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करे ताकि वाटर लॉगिंग की वजह से होने वाले हादसों को टाला सा सके. अब देखने वाली बात होगी कि पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क की सुध कब लेता है या पूरे मानसून में इसी तरह लोगों को समस्या झेलनी पड़ेगी.