ETV Bharat / state

मुनिरका: जर्जर पड़े सामुदायिक भवन का पार्षद ने किया दौरा, जल्द ठीक कराने का दिया आश्वासन - मुनिरका पार्षद भगत सिंह टोकस

मुनिरका निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने सालों से जर्जर हालात में पड़े सामुदायिक भवन का दौरा किया. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से तीन महीने मे ठीक कराने के साथ ही 15 दिन में इन्कलोचमेंट से भी मुक्ति का आश्वासन दिया है.

Munirka Councilor in Delhi visited community building
जर्जर पड़े सामुदायिक भवन का पार्षद ने किया दौरा
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 7:27 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुनिरका इलाके में सालों से सामुदायिक भवन की हालत जर्जर बनी हुई है, जिसका जायजा लेने स्थानीय निगम पार्षद पहुंचे. जहां पार्षद ने निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और अपने अधिकारियों को तुरंत कर्रवाई करने का आदेश दिया.

जर्जर पड़े सामुदायिक भवन का पार्षद ने किया दौरा

वहीं मुनिरका वार्ड के आरडब्ल्यूए ने अपनी समस्याओं को निगम पार्षद के सामने रखा और बताया कि पूरे गांव में यह एक ही समुदायिक भवन है. जिसकी हालत भी कई सालों से जर्जर बनी हुई है. साथ ही लोगों ने निगम पार्षद से सामुदायिक भवन को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की.वहीं निगम पार्षद ने भी लोगों को आश्वासन दिया कि करीबन 3 महीने में इसको ठीक करा दिया जाएगा. क्योंकि उन्हें पूरी उम्मीद है कि निगम को उनका फंड जल्द ही मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें:-मुनिरका: आउटर रिंग रोड पर हफ्ते भर से बह रहा सीवर का पानी

इंकलीचमेंट के कारण लोगों को हो रही परेशानियां

बता दें कि समुदायिक भवन के बाहर वाली रोड पर लोगों के द्वारा अवैध रेहड़ी पटरी लगाकर कब्जा किया हुआ है. जिससे वहां के आरडब्ल्यूए और स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. इंकलीचमेंट के कारण मुनिरका की गलियों में ना एम्बुलेंस जा सकती है और ना ही फायर की गाड़ी. तो उसके लिए भी निगम पार्षद ने लोगों को 15 दिन का आश्वासन दिया है कि इस को जल्द हटाया जाएगा और सड़क को खाली कराया जाएगा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुनिरका इलाके में सालों से सामुदायिक भवन की हालत जर्जर बनी हुई है, जिसका जायजा लेने स्थानीय निगम पार्षद पहुंचे. जहां पार्षद ने निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और अपने अधिकारियों को तुरंत कर्रवाई करने का आदेश दिया.

जर्जर पड़े सामुदायिक भवन का पार्षद ने किया दौरा

वहीं मुनिरका वार्ड के आरडब्ल्यूए ने अपनी समस्याओं को निगम पार्षद के सामने रखा और बताया कि पूरे गांव में यह एक ही समुदायिक भवन है. जिसकी हालत भी कई सालों से जर्जर बनी हुई है. साथ ही लोगों ने निगम पार्षद से सामुदायिक भवन को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की.वहीं निगम पार्षद ने भी लोगों को आश्वासन दिया कि करीबन 3 महीने में इसको ठीक करा दिया जाएगा. क्योंकि उन्हें पूरी उम्मीद है कि निगम को उनका फंड जल्द ही मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें:-मुनिरका: आउटर रिंग रोड पर हफ्ते भर से बह रहा सीवर का पानी

इंकलीचमेंट के कारण लोगों को हो रही परेशानियां

बता दें कि समुदायिक भवन के बाहर वाली रोड पर लोगों के द्वारा अवैध रेहड़ी पटरी लगाकर कब्जा किया हुआ है. जिससे वहां के आरडब्ल्यूए और स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. इंकलीचमेंट के कारण मुनिरका की गलियों में ना एम्बुलेंस जा सकती है और ना ही फायर की गाड़ी. तो उसके लिए भी निगम पार्षद ने लोगों को 15 दिन का आश्वासन दिया है कि इस को जल्द हटाया जाएगा और सड़क को खाली कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.