नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में चल रही पानी की समस्या के निवारण हेतु आज घोंडा विधायक अजय महावर ने भजनपुरा के लिये नई पानी की पाइप लाइन का उद्घाटन किया. बहुत दिनों से भजनपुरा सी ब्लॉक की गली नं. 10 से गली नं. 15 तक पानी ना आने की निरंतर शिकायत प्राप्त हो रही थी. जिसके समाधान के लिये घोंडा विधायक अजय महावर ने जल बोर्ड के अधिकारियों से कई बैठकें की और उसका समाधान निकाला.
कम प्रेशर थी बड़ी परेशानी
दरअसल इन गलियों में पानी काफी घूम कर आता था. जिससे पानी का दबाव कम हो जाता था या बिल्कुल समाप्त हो जाता था. जिस कारण वहां की जनता को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ता था. अजय महावर ने नई पाइप लाइन डालने का निर्णय लिया और सुबह गली नं. 14 के बाहर नारियल फोड़ कर विधिवत् उद्घाटन किया.
जल्द दूर होगी परेशानी
विधायक ने बताया कि 30 दिन की मियाद के दौरान इस नई पाइप लाइन का काम समाप्त कर दिया जाएगा और लोगों को अच्छे प्रेशर के साथ पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध होगी. दंगों और फिर लॉकडाउन की वजह से जन समस्या के कामों में देरी हो रही थी. लेकिन अब निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द लोगों की समस्या का समाधान किया जाए.
यह गणमान्य रहे मौजूद
उदघाटन कार्यक्रम में भाजपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह बाट, जिला उपाध्यक्ष दिनेश धामा, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश अछ्वान, अर्जुन गुप्ता, वीरेंद्र पाल शर्मा, सुशील चौधरी, आलोक महावर, गंगाधर शर्मा, विशेष महेश्वरी, महेंद्र सैनी सहित क्षेत्र के सभी गणमान्य जनता सहित जलबोर्ड के अधिकारियों ने भाग लिया.