नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के झील खुरेंजा ब्रांच में आग लग गई. आग लगने की वजह इनवर्टर की बैटरी का बताया जा रहा है. वहीं एक राहगीर ने चलते हुए देखा कि बैंक ऑफ बड़ौदा के अंदर से धुआं निकल रहा है, जिसके बाद उसने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. कुछ ही मिनटों में पुलिस और फायर की 5 गाड़ी मौके पर पहुंची और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया.
जिस समय बैंक में आग लगी उस समय बैंक बंद था. जैसे ही अधिकारियों को सूचना दी गई अधिकारी तुरंत मौके पर आए और उन्होंने आकर बैंक का ताला खोला. गनीमत रही की आग की वजह से बैंक में ज्यादा नुकास नहीं हुआ. हालांकि, दिल्ली में बैंक में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहली इसी वर्ष फरवरी में दिल्ली के दो और बैंकों में आग लगी थी जिसमें, पंजाब नेशनल बैंक और HDFC बैंक शामिल है.
आपको बता दें कि बीते 2 जून को इसी इलाके में एक दुकान में भीषण आग लग गई थी. दूकान के अंदर एक बुजुर्ग दंपति फंस गए थे. घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद मौके पर चार गाड़ियां भेजी गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. जिस दुकान में आग लगी थी, वह मिठाई की दुकान थी. जब आग लगी तो उसमें एक बुजुर्ग दंपति फंस गया था. फंसे बुजुर्ग दंपति को निकालने में काफी परेशानी हो रही थी. हालांकि उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. इसमें कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन लाखों का सामान स्वाहा हो गया था.
इसे भी पढ़ें: नोएडा में चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान