नई दिल्ली: एशिया के सबसे बड़े आईटी मार्केट नेहरू प्लेस में डीडीए के द्वारा किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्य में देरी की वजह से जहां नेहरू प्लेस मार्केट में आने वाले ग्राहकों और दुकानदारों को परेशानी हो रही है. वहीं यहां के व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. क्योंकि परेशानी की वजह से मार्केट में ग्राहक कम आ रहे हैं.
नेहरू प्लेस मार्केट के प्रधान महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि "नेहरू प्लेस मार्केट में डीडीए के द्वारा सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है और यह कार्य अपने तय समय सीमा से लगभग एक साल देर हो चुका है और नेहरू प्लेस मार्केट के सौंदर्यीकरण का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. हमने इसके संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत की है लेकिन उसका संज्ञान नहीं लिया जाता है और न ही हमारे शिकायत का निराकरण किया जाता है. निर्माण कार्य की वजह से आए दिन यहां पर आने वाले ग्राहकों और दुकानदारों को परेशानी होती है और इस परेशानी की वजह से दुकानदारों को यहां आर्थिक नुकसान हो रहा है. क्योंकि परेशानी के कारण ग्राहक मार्केट में कम आ रहे हैं.
बता दें दिल्ली का नेहरू प्लेस मार्केट देश ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा आईटी मार्केट है जहां पर हजारों की संख्या में दुकानें और ऑफिस हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन खरीदारी करने आते हैं, लेकिन डीडीए के सौंदर्य करण के कार्य की वजह से लोगों को असुविधा हो रही है जिसका असर यहां के व्यापार पर पर रहा हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप