नई दिल्ली: कोरोना वायरस की चपेट में अब धीरे-धीरे पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं. दिल्ली की बात करें तो कई पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण पाया गया. इसी बीच दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव थाना पर ड्यूटी में तैनात एक हवलदार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
यह हवलदार करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी खास इलाके में रहता है. इसके परिवार के 4 लोगों को घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. दिल्ली पुलिस के हवलदार से पूछताछ के बाद ही साफ कर पाएगी कि यह किन-किन लोगों के संपर्क में आया था. उसके बाद संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
जांच के बाद हुआ खुलासा
पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी खास इलाके के गली नंबर-3 में उस समय लोगों में दहशत का माहौल बन गया, जब इसी गली में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक हवलदार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही इस हवलदार को खांसी बुखार की शिकायत थी जिसके चलते इस हवलदार ने प्राइवेट लैब से करोना की जांच कराई थी और इसकी जांच पॉजिटिव पाई गई.
इस घटना के कारण हवलदार की गली के आसपास के इलाकों को सैनिटाइजर किया जाएगा और सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिल्ली पुलिस की तरफ से किए जा रहे हैं.