नई दिल्ली: महामारी कोरोना से निबटने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सैनिटाइजेशन के काम को भी युद्ध स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में बाबरपुर विधानसभा के कर्दमपुरी मेन रोड की सभी गलियों को सैनिटाइज कराया गया है. कर्दमपुरी वार्ड के निगम पार्षद साजिद खान ने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग अपने अपने घर पर ही रहें और बिना जरूरत कोई भी घर से बाहर ना निकलें, हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें और हाथों को बार बार धोते रहें, घर से बाहर जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
निगम पार्षद ने कराया सैनिटाइजेशन
उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा में भी दिल्ली के दूसरे हिस्सों की तरह ही सैनिटाइजेशन पूरी सावधानी के साथ कराया जा रहा है. कर्दमपुरी इलाके में मेन रोड से जुड़ने वाली सभी गलियों को सैनिटाइज किया गया. खुद निगम पार्षद साजिद खान की अगुवाई में ईस्ट एमसीडी टीम और मलेरिया विभाग की टीम ने इस इलाके में सैनिटाइजेशन कराया. इस दौरान पूरे रास्ते में पड़ने वाले घरों, दुकानों और दूसरी चीजों को सैनिटाइज किया गया. इस दौरान निगम पार्षद साजिद खान के साथ मतीन खान, रफी, फहीम, आमिर, नियाज अहमद, फुरकान, शमशाद, गुलफाम और फरीद समेत इलाके के जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे.
कोरोना के प्रति किया जागरूक
कर्दमपुरी इलाके में सैनिटाइजेशन के काम के साथ ही इलाके के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. साथ ही लोगों से आह्वान किया कि कोई भी बिना वजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. हमेशा घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें. हाथों को बार-बार धोएं और खांसते-छिंकते समय अपने मुंह को ढंक कर रखें. देखने वाली बात ये है कि अपने घरों की साफ-सफाई के साथ ही इस समय सैनिटाइजेशन के काम को पूरी सावधानी और जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है. खुद निगम पार्षद इस दौरान ईडीएमसी की स्वास्थ्य टीम के साथ कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि सैनिटाइजेशन से इलाके को किस हद तक कोरोना के फैलाव से बचाया जा सकता है.