नई दिल्ली: करावल नगर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने मंगलवार को चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया भी मौजूद रहें. उद्घाटन के बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल एक धोखा है.
'कमल खिलाना है, भाजपा की सरकार को बनाना है'
चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर अशोक कटारिया ने कहा कि दिल्ली में कमल को खिलाना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. दिल्ली को सही हाथों में रहना बहुत जरूरी है. दिल्ली का विकास तभी होगा जब दिल्ली मोदी जी के नेतृत्व में चलेगी.
'अरविंद केजरीवाल एक धोखा है'
अशोक कटारिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक धोखा है. दिल्ली वासियों को उन्होंने सर्वाधिक प्रदूषित पानी पीने को मजबूर किया. पानी से अनेक बीमारियां होती हैं और ये सभी बीमारियां अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली की जनता को दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि चुनाव से कुछ दिन पहले उन्होंने 200 यूनिट तक फ्री बिजली कर दी, अगर उन्हें फ्री बिजली करनी ही थी तो उस दिन करनी चाहिए थी जिस दिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
'कार्यकर्ताओं में हैं उत्साह'
उत्तर प्रदेश के मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि दिल्ली के कार्यकर्ताओं में उत्साह हैं. दिल्ली के कार्यकर्ता दिल्ली में कमल को जिताने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इस बार बहुत ज्यादा वोटों से दिल्ली की सीटों पर जीत हासिल करेंगे.
अशोक कटारिया के मुताबिक आम आदमी पार्टी की फ्री वाली राजनीती में दिल्ली की जनता नहीं आएगी. करावल नगर की जनता ने पिछली बार मोहन सिंह बिष्ट को हराकर जो गलती की है, उसे जनता दुबारा नहीं करेगी.