नई दिल्ली: राजधानी में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और हक के लिए दिल्ली महिला आयोग लगातार आवाज उठाता रहा है. हाल ही में दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि बच्ची के मौसा ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
बच्ची को गंभीर हालत में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उससे मिलने के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पहुंचीं.
महिला आयोग का सरकार से सवाल
स्वाति मालीवाल ने पीड़ित बच्ची से मिलने के बाद बताया कि उसकी हालत बहुत खराब है. बच्ची के माता-पिता गांव से 1 महीना पहले ही उसके बेहतर भविष्य और शिक्षा के लिए दिल्ली आए थे. वो अपने उसी रिश्तेदार के यहां रुके थे, जिसने उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
दिल्ली महिला आयोग हर तरह से उनकी आर्थिक और कानूनी मदद कर रहा है.
6 साल की बच्ची का बाप है आरोपी
बता दें कि जिस शख्स पर दुष्कर्म का आरोप है वो खुद 6 साल की बच्ची का बाप है. उसकी उम्र करीब 32 साल बताई जा रही है. पीड़ित बच्ची की मां लोगों के घरों में काम करती है. वो जब काम से वापस आई, तो उसने देखा कि बच्ची की तबीयत खराब है. बच्ची को लेकर वो अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर्स ने उसे बताया कि उसकी बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है.
घंटों चला बच्ची का ऑपरेशन
बच्ची का 6 घंटे तक ऑपरेशन करने के बाद उसे होश आया है. बताया जा रहा है कि उसके साथ बहुत ही क्रूरता के साथ वारदात को अंजाम दिया गया है. बच्ची की हालत काफी खराब बताई जा रही है.
आरोपी गिरफ्तार
पश्चिम विहार वेस्ट थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.