नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आज बुराड़ी विधानसभा के करीब 350 लोगों को उनके झुग्गी के बदले पक्का मकान देने का सर्टिफिकेट बांटा गया. यह कार्यक्रम जहांगीरपुरी डी ब्लॉक में रखा गया. जिसमें स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा और विधायक संजीव झा ने लोगों को उनके पक्के मकान का सर्टिफिकेट दिया.
झुग्गी वालों को मिला तोहफा
बुराड़ी विधानसभा की जहांगीरपुरी ई ब्लॉक की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को झुग्गी के बदले भलस्वा इलाके में बने हुए फ्लैट दिए जाएंगे. करीब 300 लोगों को भलस्वा में बने हुए फ्लैट दिए जाएंगे और साथ ही साथ डेढ़ सौ अन्य लोग भी हैं जिनके सर्टिफिकेट अभी आना बाकी है. दिल्ली सरकार की तरफ से यह कहा गया कि फ्लैट बन कर तैयार हो चुके हैं, अगर कोई आज भी लेना चाहता है और रहना चाहता है तो वह जा सकता है.