नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद दिल्ली बार काउंसिल ने इसकी कड़ी निंदा की है. दिल्ली बार काउंसिल के सचिव विष्णु शर्मा इसके लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
FIR की मांग
विष्णु शर्मा ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने वकीलों पर दिल्ली पुलिस की ओर से की गई फायरिंग की निंदा की है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस वकीलों के साथ बदतमीजी करती है. उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और केंद्र सरकार से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने दिल्ली भर के वकीलों से इस मामले पर शांति बनाये रखने की अपील की है.
वकील घायल
बता दें, तीस हजारी कोर्ट के बाहर पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हो गई. झड़प पार्किंग को लेकर हुआ. इस झड़प में गोली चलने से एक वकील घायल हो गया है. जिसे पास के सेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, झड़प के बाद कोर्ट परिसर में खड़ी पुलिस वैन को आग लगा दी गई.
इस घटना के बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर में लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज से कई वकीलों के चैंबरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. इस घटना के बाद पुलिस ने कोर्ट में प्रवेश करने वाले सभी गेटों को बंद कर दिया है. न तो वकीलों को बाहर निकलने दिया जा रहा है और न ही वकीलों को अंदर आने दिया जा रहा है.