ETV Bharat / state

MCD Election: घोषणा पत्र पर बीजेपी नागरिकों से ले रही है सुझाव - Municipal elections in Delhi

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद (Municipal elections in Delhi) भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है. कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के गीता कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और स्थानीय लोगों ने अपना सुझाव दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की तैयारियों को और तेज कर दिया है. भाजपा ने घोषणा पत्र तैयार करने से पहले लोगों की राय लेने (Municipal elections in Delhi) का ऐलान किया था. इसी के तहत कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की राय ली गई.

कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के गीता कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी और स्थानीय लोगों ने सुझाव पेटी में अपना सुझाव दिया.

कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर अनिल गोयल ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में संकल्प पत्र के लिए दिल्ली की जनता से सुझाव लिया जा रहा है. दिल्ली भाजपा द्वारा जनता से सुझाव मांगने के लिए एक वाट्सएप्प नंबर 7827514514 जारी किया गया है और साथ ही एक वेबसाइट BJP Delhi Vision for MCD 2022 (bjpdelhivision4mcd.com) भी जारी किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न इलाकों के लगभग 1000 स्थानों पर पार्टी सुझाव बॉक्स रखकर भी जनता से सुझाव ले रही है. डॉ अनिल गोयल ने बताया कि दिल्ली के लोग बढ़-चढ़कर अपना सुझाव दे रहे हैं. बहुत सारे सुझाव महत्वपूर्ण है जिसे पार्टी अपने संकल्प पत्र में शामिल करेगी.

दिल्ली में नगर निगम का चुनाव

ये भी पढ़ें: छोटे बच्चों की मस्ती की पाठशाला का वीडियो वायरल, दिल्ली डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट


दिल्ली एनसीआर ज्वेलर्स एसोसिएशन के महासचिव अशोक सूरी ने बताया कि हाउस टैक्स की तरह ट्रेड लाइसेंस फीस में भी छूट की स्कीम लानी चाहिए, ताकि कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों को भी राहत मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि 1962 से पहले की दुकानों से कन्वर्जन चार्ज न वसूला जाए. अपना सुझाव देने आए स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सफाई व्यवस्था में आधुनिक तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की तैयारियों को और तेज कर दिया है. भाजपा ने घोषणा पत्र तैयार करने से पहले लोगों की राय लेने (Municipal elections in Delhi) का ऐलान किया था. इसी के तहत कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की राय ली गई.

कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के गीता कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी और स्थानीय लोगों ने सुझाव पेटी में अपना सुझाव दिया.

कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर अनिल गोयल ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में संकल्प पत्र के लिए दिल्ली की जनता से सुझाव लिया जा रहा है. दिल्ली भाजपा द्वारा जनता से सुझाव मांगने के लिए एक वाट्सएप्प नंबर 7827514514 जारी किया गया है और साथ ही एक वेबसाइट BJP Delhi Vision for MCD 2022 (bjpdelhivision4mcd.com) भी जारी किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न इलाकों के लगभग 1000 स्थानों पर पार्टी सुझाव बॉक्स रखकर भी जनता से सुझाव ले रही है. डॉ अनिल गोयल ने बताया कि दिल्ली के लोग बढ़-चढ़कर अपना सुझाव दे रहे हैं. बहुत सारे सुझाव महत्वपूर्ण है जिसे पार्टी अपने संकल्प पत्र में शामिल करेगी.

दिल्ली में नगर निगम का चुनाव

ये भी पढ़ें: छोटे बच्चों की मस्ती की पाठशाला का वीडियो वायरल, दिल्ली डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट


दिल्ली एनसीआर ज्वेलर्स एसोसिएशन के महासचिव अशोक सूरी ने बताया कि हाउस टैक्स की तरह ट्रेड लाइसेंस फीस में भी छूट की स्कीम लानी चाहिए, ताकि कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों को भी राहत मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि 1962 से पहले की दुकानों से कन्वर्जन चार्ज न वसूला जाए. अपना सुझाव देने आए स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सफाई व्यवस्था में आधुनिक तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.