ETV Bharat / state

एमसीडी में भाजपा के 15 साल बनाम आम आदमी पार्टी के तीन सप्ताह के काम को लेकर लॉन्च करेंगे कैंपेन: दुर्गेश पाठक - Aam Aadmi Party

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी में हमें काम करने का मौका दिया, इसके लिए उनका बहुत बहुत धन्यवाद. कहा अभी मेयर और पार्षद ने शपथ नहीं ली है. लेकिन आप देख रहे हैं कि हमारे पार्षद जमीन पर उतरकर अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं.

आप  प्रवक्ता दुर्गेश पाठक
आप प्रवक्ता दुर्गेश पाठक
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 6:06 PM IST

आप प्रवक्ता दुर्गेश पाठक

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा के 15 साल बनाम आम आदमी पार्टी के तीन सप्ताह के काम को लेकर हम एक कैंपेन लॉन्च करेंगे. इसमें हम लोगों को अपने किये कामों के बारे में बताएंगे. उन्होंने कहा कि एमसीडी में साफ सफाई, सफाई कर्मचारियों का मान सम्मान, ट्री कटिंग, ड्रेन की सफाई जैसे प्वाइंट्स पर हमने जो काम किए हैं उससे लोगों को अवगत कराएंगे. इसे लेकर हम शनिवार को एक कैंपेन की शुरुआत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः व्हाट्सएप चैट को आधार बनाकर कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तारी से दी राहत

आप प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी में हमें काम करने का मौका दिया, इसके लिए उनका बहुत बहुत धन्यवाद. कहा अभी मेयर और पार्षद ने शपथ नहीं ली है. लेकिन आप देख रहे हैं कि हमारे पार्षद जमीन पर उतरकर अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं. भाजपा के 15 साल के शासन में जहां गली-गली में कूड़ा पड़ा रहता था आज वहां आप के पार्षदों के आने से साफ सफाई हो रही है.

स्वच्छ दिल्ली के सपने को साकार करने में पहला कदम उठाया गया है. कहा कि मात्र 20 दिनों में आप भी सोशल मीडिया के माध्यम से देख रहे होंगे कि दिल्ली में एक बड़ा बदलाव हुआ है. एमसीडी से जुड़े कामों में तेजी देखने को मिल रही है. भाजपा की सरकार में ऐसा देखने को नहीं मिला है. आप की एमसीडी में सरकार आने के बाद इंटरनल रोड बनने का काम शुरू हो रहा है. दिल्ली के लोगों ने जिस भरोसे से हमें वोट दिया हमारे पार्षद उस भरोसे पर खरे उतर रहे हैं.

हमारी सरकार बनने के बाद अधिकारियों में फुर्ती आई
दुर्गेश पाठक ने कहा कि जब से एमसीडी में आप ने बहुमत का आंकड़ा पार किया है, तब से ही एमसीडी के अधिकारियों में गजब की फुर्ती आ गई है. उन्होंने कहा कि अभी मैं एक कार्यक्रम के दौरान एक अधिकारी से मिला, उन्होंने कहा कि वह 15 साल से इंतजार कर रहे थे कि कोई ऐसी सरकार आए जिसके साथ काम करने का मौका मिले. दुर्गेश ने आगे कहा कि सफाई कर्मचारियों को सम्मान मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी की मां हीरा बा के निधन पर देश में शोक की लहर, इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

आप प्रवक्ता दुर्गेश पाठक

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा के 15 साल बनाम आम आदमी पार्टी के तीन सप्ताह के काम को लेकर हम एक कैंपेन लॉन्च करेंगे. इसमें हम लोगों को अपने किये कामों के बारे में बताएंगे. उन्होंने कहा कि एमसीडी में साफ सफाई, सफाई कर्मचारियों का मान सम्मान, ट्री कटिंग, ड्रेन की सफाई जैसे प्वाइंट्स पर हमने जो काम किए हैं उससे लोगों को अवगत कराएंगे. इसे लेकर हम शनिवार को एक कैंपेन की शुरुआत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः व्हाट्सएप चैट को आधार बनाकर कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तारी से दी राहत

आप प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी में हमें काम करने का मौका दिया, इसके लिए उनका बहुत बहुत धन्यवाद. कहा अभी मेयर और पार्षद ने शपथ नहीं ली है. लेकिन आप देख रहे हैं कि हमारे पार्षद जमीन पर उतरकर अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं. भाजपा के 15 साल के शासन में जहां गली-गली में कूड़ा पड़ा रहता था आज वहां आप के पार्षदों के आने से साफ सफाई हो रही है.

स्वच्छ दिल्ली के सपने को साकार करने में पहला कदम उठाया गया है. कहा कि मात्र 20 दिनों में आप भी सोशल मीडिया के माध्यम से देख रहे होंगे कि दिल्ली में एक बड़ा बदलाव हुआ है. एमसीडी से जुड़े कामों में तेजी देखने को मिल रही है. भाजपा की सरकार में ऐसा देखने को नहीं मिला है. आप की एमसीडी में सरकार आने के बाद इंटरनल रोड बनने का काम शुरू हो रहा है. दिल्ली के लोगों ने जिस भरोसे से हमें वोट दिया हमारे पार्षद उस भरोसे पर खरे उतर रहे हैं.

हमारी सरकार बनने के बाद अधिकारियों में फुर्ती आई
दुर्गेश पाठक ने कहा कि जब से एमसीडी में आप ने बहुमत का आंकड़ा पार किया है, तब से ही एमसीडी के अधिकारियों में गजब की फुर्ती आ गई है. उन्होंने कहा कि अभी मैं एक कार्यक्रम के दौरान एक अधिकारी से मिला, उन्होंने कहा कि वह 15 साल से इंतजार कर रहे थे कि कोई ऐसी सरकार आए जिसके साथ काम करने का मौका मिले. दुर्गेश ने आगे कहा कि सफाई कर्मचारियों को सम्मान मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी की मां हीरा बा के निधन पर देश में शोक की लहर, इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.