नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. पूरे देश में इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया था. इसको लेकर देशभर में बीजेपी के बड़े नेता हाथों में झाड़ू लेकर धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया और मंदिर के प्रांगण मेंं झाड़ू से सफाई की. इस अवसर पर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार सुबह ही दिल्ली के कनॉट पैलेस प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंच गए. जहां उन्होंने पहले मंदिर में जाकर हनुमान जी के दर्शन किए. उसके बाद स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इस अवसर पर एनडीएमसी के कर्मचारी साफ़ सफाई करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें : राम मंदिर में 51 इंच की होगी रामलला की मूर्ति, आज से शुरू हो रहा प्राण प्रतिष्ठा पूजन, जानिए कब क्या होगा
अनुराग ठाकुर ने स्वच्छता अभियान को लेकर कहा कि हमने देखा है कि देशभर में सभी धार्मिक स्थलों या अन्य जगहों पर कूड़ेदान एक तरफ रखा है और कचरा दूसरी तरफ रखा है. मुझे लगता है कि लोगों को अभी भी मानसिकता को बदलने की जरूरत है. मैंने यहां पर भी देखा कि कूड़ेदान एक तरफ रखा है और कूड़ा कचरा एक तरफ पड़ा है. जबकि लोगों को कूड़ा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए. यही हमारा संदेश है. अगर लोगों की मानसिकता बदल गई तो हमें स्वच्छता अभियान चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. खुद ब खुद अपने आप ही साफ सफाई हो जाएगी.
बता दें कि 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन से ही देशभर में पीएम मोदी के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. यह अभियान 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तक चलाया जा रहा है. 14 जनवरी को दिल्ली के करोल बाग स्थित गुरु रविदास मंदिर से इसकी शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी.
ये भी पढ़ें : जेपी नड्डा ने गुरु रविदास मंदिर पहुंचकर किया श्रमदान, स्वच्छता अभियान का किया आगाज