नई दिल्ली: टॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और निर्देशक विजया निर्मला का आज हैदराबाद में निधन हो गया. वे 73 साल की थीं और उन्होंने गाचीबोवली में कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल्स में अंतिम सांस ली.
बता दें कि विजया निर्मला ने तेलुगू में 44 फिल्मों का निर्देशन किया है. वे करीब 200 फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. सबसे अधिक फिल्मों की महिला निर्देशक के रूप में 2002 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है.
2008 में तेलुगू सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें रघुपति वेंकैया पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
विजया निर्मला ने 11 वर्ष की उम्र में पांडुरंगा महात्म्य (1957) के साथ एक बाल कलाकार के रूप में सिनेमा में प्रवेश किया. तेलुगू इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत फिल्म "रंगला रत्नम" के माध्यम से हुई थी.
उनकी पहचान एक दिग्गज अभिनेत्री और निर्देशक के तौर पर रही. कलाकारों की दुनिया को एक और नायाब सितारे ने अलविदा कह दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.