ETV Bharat / state

Delhi budget session: विधानसभा की कार्यवाही खत्म - third day of delhi assembly budget session live update

third day of delhi assembly budget session live update
Delhi budget session: बजट सत्र का तीसरा दिन शुरू, 1:30 बजे होगा CM का संबोधन
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 11:45 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 5:26 PM IST

17:24 March 10

विधानसभा की कार्यवाही खत्म

17:06 March 10

नेता विपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी का बयान

रामबीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम नहीं करती तो हमारी सरकार पेट्रोलियम को GST में शामिल कर 25 रुपये तक कीमत करेगी.

16:07 March 10

महंगाई को लेकर बोले दिलीप पांडेय

कार्यवाही के दौरान दिलीप पांडेय ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं केन्द्र सरकार से कि मैं मंहगाई को खेत से जोड़कर देखता हूं. पहले बस पास 700 में बनता था लेकिन अब उसका भी किराया बढ़ा दिया. मेरे भाजपा के साथियों ने कहा कि शीर्षासन करो तो पेट्रोल का कीमत 60 रुपय हो जाएगा. GST के अंदर अगर पेट्रोल और डीजल को लाया जाता है तो इसके दाम काफी कम हो जाएंगे.दिल्ली सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ाया था लेकिन जब लगा कि दाम बढ़ रहे है तो दिल्ली सरकार ने तुरंत वैट कम किया. मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को थोड़ा संवेदनशील होना पड़ेगा.लोगों का खून चूसकर सरकार अपना खजाना नही भर सकती. सरकार को चहिये की अर्थशास्त्री के साथ बैठे चर्चा करें. लेकिन लोगों को राहत मिले.

15:51 March 10

महंगाई के मुद्दे पर राखी बिड़लान

महंगाई के मुद्दे पर राखी बिड़लान ने कहा कि चाहे वो सरसो तेल की कीमत हो या पेट्रोल डीजल की. सबकी कीमत बढ़ रही है.गरीबो के थाली से आज अनाज कम हो रहा है. भाजपा की गलत नीतियों के कारण.बेरोजगारी आज अपने अंतिम चरण पर है. जब महंगाई के ऊपर इनके साथ चर्चा करें तो यह पीछे हट जाते है. जब पेट्रोलियम मंत्री से पूछा जाता है तो उनका जवाब होता है कि ठंड की वजह से पेट्रोलियम पदार्थ की मांग ज्यादा है इसलिए दाम बढ़ रहे है. जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उससे आम लोगों को काफी तकलीफ हो रही है.

15:51 March 10

सदन की कार्यवाही

सदन की कार्यवाही के दोबारा शुरू होने पर फिर भाजपा विधायकों ने चर्चा की मांग की. हंगामे और नारेबाजी के बाद स्पीकर ने भाजपा विधायकों को मार्शल आउट करने के आदेश दिए. 

स्पीकर ने इस दौरान कहा कि भ्रष्टाचारियों को हर जगह भ्रष्टाचार ही नज़र आता है

15:50 March 10

सदन में हंगामा

लंच ब्रेक के बाद फिर शुरू हुई कार्यवाही. महंगाई के मुद्दे पर हो रही चर्चा. महंगाई के मुद्दे पर राखी बिड़लान ने शुरू किया अपना सम्बोधन. लेकिन भाजपा विधायक लगातार उठा रहे डीटीसी घोटाले के आरोप पर चर्चा कराने की मांग. सदन में हंगामा जारी

13:54 March 10

कोरोना पर बोले सीएम

CM का संबोधन

कोरोना काल में प्रधानमंत्री और भाजपा विधायकों ने भी सहयोग किया. एक आदमी से ये नहीं हो सकता था सबसे ज्यादा डॉक्टर्स ने काम किया. न प्रधानमंत्री गए अस्पताल में न केजरीवाल गया अस्पताल में. इलाज तो डॉक्टर्स ने ही किया.

13:41 March 10

CM का संबोधन

CM ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मनीष सिसोदिया को UP में स्कूल देखने की चुनौती दी थी, वे वहां गए तो उन्हें रोक दिया गया. सीएम के शहर गोरखपुर के स्कूलों की हालत भी मीडिया ने दिखाई, फिर उन्हें स्कूलों में जाना पड़ा. बीते 6 साल में दिल्ली की शिक्षा में जो क्रांति हुई है, उसे देशभर में पहचान मिल रही है. सरकारी स्कूलों के बच्चे अब अमीरोंक बच्चों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बढ़ रहे हैं. सवाल यह है कि यह काम 70 साल में क्यों नहीं हुआ, शिक्षा व्यवस्था ठीक क्यों नहीं हुई. दोनों पार्टियों में जानबूझकर देश के बच्चों को अनपढ़ रखा, क्योंकि ये अनपढ़ रहेंगे तो बेरोजगार पिछड़े रहेंगे, और इससे पॉलिटिकल पार्टियों को सस्ते में भाड़े के कार्यकर्ता मिल सके.

13:37 March 10

अरविंद केजरीवाल का सम्बोधन

सीएम ने स्कूलों के मुद्दे से शुरू की बात- बोले- सीएम योगी एक स्कूल का निरीक्षण करने गए थे मनीष सिसोदिया स्टाइल में. बच्चों से बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन नियत तो दिख ही जाती है, वो क्लास बनाई गई थी, उसमें डेस्क नहीं थे. लेकिन खुशी हुई देखकर कि अब मुख्यमंत्री स्कूलों में जा रहे हैं. इसकी भी एक भूमिका है.

13:28 March 10

सीएम केजरीवाल का संबोधन

बजट सत्र के तीसरे दिन आज सीएम केजरीवाल विधानसभा में LG के अभिभाषण पर चर्चा में शामिल हुए. CM विधानसभा को संबोधित कर रहे हैं.

12:52 March 10

अनिल बाजपेयी

अनिल बाजपेयी

बीजेपी विधायक अनिल बाजपेयी ने कहा कि मैं दिल्ली सरकार का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने भी माना है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने में उनकी सहायता की है. कई अस्पतालों से ऐसी खबर सामने आई कि कई लोगों की मौत इलाज ना मिलने के कारण हो गई. एक जैन परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि लोकनायक अस्पताल में कई लोगों की मौत बिना इलाज के हो गई. जिन लोगों को दिल्ली सरकार ने कोविड सेंटर खोलने की इजाजत दी उन्होंने भी लोगों को लूटा. हमारे अनुरोध के बाद गृह मंत्री ने दिल्ली के अस्पताल का दौरा किया जिसके बाद अस्पताल की हालत बदल गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री ये बताए कि लॉक डाउन के दौरान वो कितनी बार लोगों से मिले उनका हाल चाल जाना. अगर किसी ने काम किया है तो भाजपा के विधायको ने.

12:50 March 10

राजकुमारी ढिल्लों

राजकुमारी ढिल्लों

राजकुमारी ढिल्लों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी माना था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल में अच्छा काम किया है.जब प्रधानमंत्री ने कोरोना को भगाने के लिए थाली बजाने जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया, उससे लोगों का विश्वास उनसे उठ गया. मैं खाद्य मंत्री का धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने घर घर तक राशन पहुंचाया. 

12:49 March 10

रोहित मेहरौलिया

रोहित मेहरौलिया

रोहित मेहरौलिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा कोरोना काल के दौरान जो कदम उठाए गए उसकी चर्चा देश विदेश में हो रही है. एक समय था जब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे. तब दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन का मॉडल दिया. विश्व का पहला पलाज्मा बैंक दिल्ली मे बना. तमाम बुनियादी सुविधा लॉक डाउन के दौरान भी जारी रहा. कोरोना सबके लिए नया था. मैं भी कोरोना से संक्रमित था और होम आइसोलेशन में था. मुझे भी रोज स्वास्थ्य विभाग से फोन आते थे. सरकार ने सबका ध्यान रखा. आने वाले समय के अंदर उन नेताओं को भी याद रखा जाएगा जिन्होंने आपदा में अवसर ढूंढा और अरविंद केजरीवाल को भी याद किया जाएगा जिन्होंने आपदा में अवतार का रूप दिखाया.

12:20 March 10

राजेश ऋषि

LG अभिभाषण पर चर्चा करते हुए विधायक राजेश ऋषि ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सूझबूझ के कारण कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता मिली. होम आइसोलेशन के कारण अस्पताल में भीड़ नही बढ़ी. मैं भी कोरोना से संक्रमित था और अस्पताल में भर्ती था. कोरोना के दौरान सिविल डिफेंस समेत कई एजेंसियों के लोगों ने आगे बढ़कर काम किया. लोगों को राशन पहुंचाया गया. बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो काम किया, होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए घर घर दवाई पहुचाई गई.

12:17 March 10

LG के अभिभाषण पर गोपाल राय

LG अभिभाषण पर गोपाल राय

कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उपराज्यपाल के अभिभाषण के लिए हार्दिक आभार प्रकट करते हैं. पिछले 1 साल में जो पूरी दुनिया के लिए विषम परिस्थिति थी, दिल्ली सरकार ने किस तरह से उसका सामना किया उसका विस्तृत ब्यौरा सदन में रखा.. मैं धन्यवाद करना चाहता हूं उनका. जिस तरह का संकट पूरी दुनिया में आया, दुनिया की महाशक्ति बनने का सपना देखने वाले चीन से ये शुरू हुआ और दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका में सबसे ज़्यादा मौतें हुईं. ये दुनिया की पहली बीमारी है जो हवाई जहाज से आई, विदेश से सबसे पहले दिल्ली में लोग आए... केंद्र और राज्य ने मिलकर इसका सामना किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को बधाई देना चाहता हूं जिस तरह इसका सामना दिल्ली ने किया पूरे देश मे उसकी मिसाल दी जाती है. उपराज्यपाल महोदय के वक्तव्य का धन्यवाद करना चाहता हूं और दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने इसका मुकाबला किया. 

11:40 March 10

स्पेशल पैकेज की मांग

स्पेशल पैकेज की मांग

मॉडल टाउन विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने एसटीपी प्लांट का मुद्दा उठाया, मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया जवाब. विधायक हाजी यूनुस ने दंगा ग्रस्त रहे मुस्तफाबाद के लिए स्पेशल पैकेज की मांग की

11:39 March 10

सीएम केजरीवाल का सम्बोधन

विधानसभा में 1:30 बजे होगा सीएम केजरीवाल का सम्बोधन

11:38 March 10

अपने क्षेत्र की समस्याओं का मुद्दा उठा रहे विधायक

कार्यवाही शुरू हो चुकी है. विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं का मुद्दा उठा रहे हैं. AAP विधायक भावना गौड़ ने उठाया बिल्डर्स द्वारा अवैध निर्माण और कार्यों का मुद्दा. लक्ष्मीनगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा ने उठाया अपनी विधानसभा में पानी की किल्लत का मुद्दा. जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार ने मांग की है कि निजामुद्दीन बस्ती में जल बोर्ड की खाली जमीन पर बनाया जाए स्कूल

11:36 March 10

बोले CM- प्रभु श्री राम सबके आराध्य, मैं व्यक्तिगत तौर पर हनुमान जी का भक्त

आज दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है. बीते दिन बजट पेश हो चुका है और उसके बाद आज चर्चा होनी है. लेकिन इस बीच कई मुद्दों पर भाजपा और आम आदमी पार्टी विधायकों के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है.

17:24 March 10

विधानसभा की कार्यवाही खत्म

17:06 March 10

नेता विपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी का बयान

रामबीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम नहीं करती तो हमारी सरकार पेट्रोलियम को GST में शामिल कर 25 रुपये तक कीमत करेगी.

16:07 March 10

महंगाई को लेकर बोले दिलीप पांडेय

कार्यवाही के दौरान दिलीप पांडेय ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं केन्द्र सरकार से कि मैं मंहगाई को खेत से जोड़कर देखता हूं. पहले बस पास 700 में बनता था लेकिन अब उसका भी किराया बढ़ा दिया. मेरे भाजपा के साथियों ने कहा कि शीर्षासन करो तो पेट्रोल का कीमत 60 रुपय हो जाएगा. GST के अंदर अगर पेट्रोल और डीजल को लाया जाता है तो इसके दाम काफी कम हो जाएंगे.दिल्ली सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ाया था लेकिन जब लगा कि दाम बढ़ रहे है तो दिल्ली सरकार ने तुरंत वैट कम किया. मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को थोड़ा संवेदनशील होना पड़ेगा.लोगों का खून चूसकर सरकार अपना खजाना नही भर सकती. सरकार को चहिये की अर्थशास्त्री के साथ बैठे चर्चा करें. लेकिन लोगों को राहत मिले.

15:51 March 10

महंगाई के मुद्दे पर राखी बिड़लान

महंगाई के मुद्दे पर राखी बिड़लान ने कहा कि चाहे वो सरसो तेल की कीमत हो या पेट्रोल डीजल की. सबकी कीमत बढ़ रही है.गरीबो के थाली से आज अनाज कम हो रहा है. भाजपा की गलत नीतियों के कारण.बेरोजगारी आज अपने अंतिम चरण पर है. जब महंगाई के ऊपर इनके साथ चर्चा करें तो यह पीछे हट जाते है. जब पेट्रोलियम मंत्री से पूछा जाता है तो उनका जवाब होता है कि ठंड की वजह से पेट्रोलियम पदार्थ की मांग ज्यादा है इसलिए दाम बढ़ रहे है. जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उससे आम लोगों को काफी तकलीफ हो रही है.

15:51 March 10

सदन की कार्यवाही

सदन की कार्यवाही के दोबारा शुरू होने पर फिर भाजपा विधायकों ने चर्चा की मांग की. हंगामे और नारेबाजी के बाद स्पीकर ने भाजपा विधायकों को मार्शल आउट करने के आदेश दिए. 

स्पीकर ने इस दौरान कहा कि भ्रष्टाचारियों को हर जगह भ्रष्टाचार ही नज़र आता है

15:50 March 10

सदन में हंगामा

लंच ब्रेक के बाद फिर शुरू हुई कार्यवाही. महंगाई के मुद्दे पर हो रही चर्चा. महंगाई के मुद्दे पर राखी बिड़लान ने शुरू किया अपना सम्बोधन. लेकिन भाजपा विधायक लगातार उठा रहे डीटीसी घोटाले के आरोप पर चर्चा कराने की मांग. सदन में हंगामा जारी

13:54 March 10

कोरोना पर बोले सीएम

CM का संबोधन

कोरोना काल में प्रधानमंत्री और भाजपा विधायकों ने भी सहयोग किया. एक आदमी से ये नहीं हो सकता था सबसे ज्यादा डॉक्टर्स ने काम किया. न प्रधानमंत्री गए अस्पताल में न केजरीवाल गया अस्पताल में. इलाज तो डॉक्टर्स ने ही किया.

13:41 March 10

CM का संबोधन

CM ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मनीष सिसोदिया को UP में स्कूल देखने की चुनौती दी थी, वे वहां गए तो उन्हें रोक दिया गया. सीएम के शहर गोरखपुर के स्कूलों की हालत भी मीडिया ने दिखाई, फिर उन्हें स्कूलों में जाना पड़ा. बीते 6 साल में दिल्ली की शिक्षा में जो क्रांति हुई है, उसे देशभर में पहचान मिल रही है. सरकारी स्कूलों के बच्चे अब अमीरोंक बच्चों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बढ़ रहे हैं. सवाल यह है कि यह काम 70 साल में क्यों नहीं हुआ, शिक्षा व्यवस्था ठीक क्यों नहीं हुई. दोनों पार्टियों में जानबूझकर देश के बच्चों को अनपढ़ रखा, क्योंकि ये अनपढ़ रहेंगे तो बेरोजगार पिछड़े रहेंगे, और इससे पॉलिटिकल पार्टियों को सस्ते में भाड़े के कार्यकर्ता मिल सके.

13:37 March 10

अरविंद केजरीवाल का सम्बोधन

सीएम ने स्कूलों के मुद्दे से शुरू की बात- बोले- सीएम योगी एक स्कूल का निरीक्षण करने गए थे मनीष सिसोदिया स्टाइल में. बच्चों से बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन नियत तो दिख ही जाती है, वो क्लास बनाई गई थी, उसमें डेस्क नहीं थे. लेकिन खुशी हुई देखकर कि अब मुख्यमंत्री स्कूलों में जा रहे हैं. इसकी भी एक भूमिका है.

13:28 March 10

सीएम केजरीवाल का संबोधन

बजट सत्र के तीसरे दिन आज सीएम केजरीवाल विधानसभा में LG के अभिभाषण पर चर्चा में शामिल हुए. CM विधानसभा को संबोधित कर रहे हैं.

12:52 March 10

अनिल बाजपेयी

अनिल बाजपेयी

बीजेपी विधायक अनिल बाजपेयी ने कहा कि मैं दिल्ली सरकार का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने भी माना है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने में उनकी सहायता की है. कई अस्पतालों से ऐसी खबर सामने आई कि कई लोगों की मौत इलाज ना मिलने के कारण हो गई. एक जैन परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि लोकनायक अस्पताल में कई लोगों की मौत बिना इलाज के हो गई. जिन लोगों को दिल्ली सरकार ने कोविड सेंटर खोलने की इजाजत दी उन्होंने भी लोगों को लूटा. हमारे अनुरोध के बाद गृह मंत्री ने दिल्ली के अस्पताल का दौरा किया जिसके बाद अस्पताल की हालत बदल गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री ये बताए कि लॉक डाउन के दौरान वो कितनी बार लोगों से मिले उनका हाल चाल जाना. अगर किसी ने काम किया है तो भाजपा के विधायको ने.

12:50 March 10

राजकुमारी ढिल्लों

राजकुमारी ढिल्लों

राजकुमारी ढिल्लों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी माना था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल में अच्छा काम किया है.जब प्रधानमंत्री ने कोरोना को भगाने के लिए थाली बजाने जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया, उससे लोगों का विश्वास उनसे उठ गया. मैं खाद्य मंत्री का धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने घर घर तक राशन पहुंचाया. 

12:49 March 10

रोहित मेहरौलिया

रोहित मेहरौलिया

रोहित मेहरौलिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा कोरोना काल के दौरान जो कदम उठाए गए उसकी चर्चा देश विदेश में हो रही है. एक समय था जब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे. तब दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन का मॉडल दिया. विश्व का पहला पलाज्मा बैंक दिल्ली मे बना. तमाम बुनियादी सुविधा लॉक डाउन के दौरान भी जारी रहा. कोरोना सबके लिए नया था. मैं भी कोरोना से संक्रमित था और होम आइसोलेशन में था. मुझे भी रोज स्वास्थ्य विभाग से फोन आते थे. सरकार ने सबका ध्यान रखा. आने वाले समय के अंदर उन नेताओं को भी याद रखा जाएगा जिन्होंने आपदा में अवसर ढूंढा और अरविंद केजरीवाल को भी याद किया जाएगा जिन्होंने आपदा में अवतार का रूप दिखाया.

12:20 March 10

राजेश ऋषि

LG अभिभाषण पर चर्चा करते हुए विधायक राजेश ऋषि ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सूझबूझ के कारण कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता मिली. होम आइसोलेशन के कारण अस्पताल में भीड़ नही बढ़ी. मैं भी कोरोना से संक्रमित था और अस्पताल में भर्ती था. कोरोना के दौरान सिविल डिफेंस समेत कई एजेंसियों के लोगों ने आगे बढ़कर काम किया. लोगों को राशन पहुंचाया गया. बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो काम किया, होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए घर घर दवाई पहुचाई गई.

12:17 March 10

LG के अभिभाषण पर गोपाल राय

LG अभिभाषण पर गोपाल राय

कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उपराज्यपाल के अभिभाषण के लिए हार्दिक आभार प्रकट करते हैं. पिछले 1 साल में जो पूरी दुनिया के लिए विषम परिस्थिति थी, दिल्ली सरकार ने किस तरह से उसका सामना किया उसका विस्तृत ब्यौरा सदन में रखा.. मैं धन्यवाद करना चाहता हूं उनका. जिस तरह का संकट पूरी दुनिया में आया, दुनिया की महाशक्ति बनने का सपना देखने वाले चीन से ये शुरू हुआ और दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका में सबसे ज़्यादा मौतें हुईं. ये दुनिया की पहली बीमारी है जो हवाई जहाज से आई, विदेश से सबसे पहले दिल्ली में लोग आए... केंद्र और राज्य ने मिलकर इसका सामना किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को बधाई देना चाहता हूं जिस तरह इसका सामना दिल्ली ने किया पूरे देश मे उसकी मिसाल दी जाती है. उपराज्यपाल महोदय के वक्तव्य का धन्यवाद करना चाहता हूं और दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने इसका मुकाबला किया. 

11:40 March 10

स्पेशल पैकेज की मांग

स्पेशल पैकेज की मांग

मॉडल टाउन विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने एसटीपी प्लांट का मुद्दा उठाया, मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया जवाब. विधायक हाजी यूनुस ने दंगा ग्रस्त रहे मुस्तफाबाद के लिए स्पेशल पैकेज की मांग की

11:39 March 10

सीएम केजरीवाल का सम्बोधन

विधानसभा में 1:30 बजे होगा सीएम केजरीवाल का सम्बोधन

11:38 March 10

अपने क्षेत्र की समस्याओं का मुद्दा उठा रहे विधायक

कार्यवाही शुरू हो चुकी है. विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं का मुद्दा उठा रहे हैं. AAP विधायक भावना गौड़ ने उठाया बिल्डर्स द्वारा अवैध निर्माण और कार्यों का मुद्दा. लक्ष्मीनगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा ने उठाया अपनी विधानसभा में पानी की किल्लत का मुद्दा. जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार ने मांग की है कि निजामुद्दीन बस्ती में जल बोर्ड की खाली जमीन पर बनाया जाए स्कूल

11:36 March 10

बोले CM- प्रभु श्री राम सबके आराध्य, मैं व्यक्तिगत तौर पर हनुमान जी का भक्त

आज दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है. बीते दिन बजट पेश हो चुका है और उसके बाद आज चर्चा होनी है. लेकिन इस बीच कई मुद्दों पर भाजपा और आम आदमी पार्टी विधायकों के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है.

Last Updated : Mar 10, 2021, 5:26 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.