ETV Bharat / state

किसानों ने सरकार का खाना खाने से किया इनकार, बोले- पहले वापस लें काले कानून

केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच विज्ञान भवन में जारी बातचीत के दौरान हुए ब्रेक में किसान नेताओं ने सरकार का खाना खाने से मना कर दिया. इसके बाद राजनीति और गरमा गई है.

farmers refused to eat the government food
किसानों ने सरकार का खाना खाने से किया इनकार
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 5:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच बातचीत चल रही है. इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और राज्य मंत्री सोमप्रकाश मौजूद हैं. आज इस बैठक के दौरान जब ब्रेक हुआ तो किसानों ने सरकार का खाना खाने से इनकार कर दिया.

किसानों ने सरकार का खाना खाने से किया इनकार



'कानूनों की वापसी तक सरकार का खाना नहीं खाएंगे'
इसके बाद सिंघु बॉर्डर से किसानों द्वारा लाए गए खाने के सामान को एम्बुलेंस द्वारा विज्ञान भवन के अंदर पहुंचाया गया. किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में हैं. बातचीत में मौजूद किसान प्रतिनिधियों के साथ यहां कुछ किसान भी आए हैं. विज्ञान भवन के बाहर ईटीवी भारत से बातचीत में इन किसानों ने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होते, हम सरकार का खाना नहीं खाएंगे.


'कानूनों की वापसी तक विरोध'
हरियाणा के हिसार से आए किसान बीरेंद्र सिंह टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बातचीत का आधार ही इन तीन कानूनों की वापसी है. उन्होंने कहा कि भले हम सरकार को टैक्स देते हों और यह खाना भी हमारे टैक्स के पैसे का हो, लेकिन जब तक ये कानून वापस नहीं होते, हमारा विरोध जारी रहेगा.

किसानों ने सरकार का खाना खाने से किया इनकार

चाय भी बाहर से आई

शाम में जब चाय का समय हुआ, तो किसानों ने अपने लिए अलग से चाय मंगाई. गौरतलब है कि इससे पहले, दोपहर में किसानों के लिए सिंघु बॉर्डर से एम्बुलेंस के लिए जरिए खाना लाया गया था, क्योंकि किसानों में सरकार का खाना खाने से मना कर दिया था.

नई दिल्ली: दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच बातचीत चल रही है. इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और राज्य मंत्री सोमप्रकाश मौजूद हैं. आज इस बैठक के दौरान जब ब्रेक हुआ तो किसानों ने सरकार का खाना खाने से इनकार कर दिया.

किसानों ने सरकार का खाना खाने से किया इनकार



'कानूनों की वापसी तक सरकार का खाना नहीं खाएंगे'
इसके बाद सिंघु बॉर्डर से किसानों द्वारा लाए गए खाने के सामान को एम्बुलेंस द्वारा विज्ञान भवन के अंदर पहुंचाया गया. किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में हैं. बातचीत में मौजूद किसान प्रतिनिधियों के साथ यहां कुछ किसान भी आए हैं. विज्ञान भवन के बाहर ईटीवी भारत से बातचीत में इन किसानों ने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होते, हम सरकार का खाना नहीं खाएंगे.


'कानूनों की वापसी तक विरोध'
हरियाणा के हिसार से आए किसान बीरेंद्र सिंह टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बातचीत का आधार ही इन तीन कानूनों की वापसी है. उन्होंने कहा कि भले हम सरकार को टैक्स देते हों और यह खाना भी हमारे टैक्स के पैसे का हो, लेकिन जब तक ये कानून वापस नहीं होते, हमारा विरोध जारी रहेगा.

किसानों ने सरकार का खाना खाने से किया इनकार

चाय भी बाहर से आई

शाम में जब चाय का समय हुआ, तो किसानों ने अपने लिए अलग से चाय मंगाई. गौरतलब है कि इससे पहले, दोपहर में किसानों के लिए सिंघु बॉर्डर से एम्बुलेंस के लिए जरिए खाना लाया गया था, क्योंकि किसानों में सरकार का खाना खाने से मना कर दिया था.

Last Updated : Dec 3, 2020, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.