नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एसपी के वरिष्ठ नेता आज़म खान पर हमला बोला है.
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा है. आज़म खान को शर्म आनी चाहिए. बहुत ही मूर्खतापूर्ण, अप्रिय और निंदनीय बयान है. आश्चर्य है कि क्या वो अपनी बेटी या बहन के लिए भी ऐसा ही कहेंगे? इनके खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए और उन्हें सलाखों के पीछे डालना चाहिए.
रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से प्रत्याशी आज़म खान ने रामपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा पर बेहद शर्मनाक टिप्पणी की थी.
इस मामले में बीजेपी ने आज़म खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (महिलाओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी) और धारा 125 के तहत पुलिस में FIR दर्ज कराई है.