नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने हर बार की तरह इस बार भी होली के हुड़दंग पर लगाम कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. त्योहार के नाम पर कैंपस में किसी के साथ खासतौर पर महिला छात्राओं के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार न हो, इसको लेकर डीयू प्रशासन द्वारा पुलिस, प्रॉक्टोरियल बोर्ड, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ऑफिस और सुरक्षाकर्मियों के बीच समन्वय किया गया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में खुलेंगे 100 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, सभी सरकारी स्कूल होंगे अपग्रेड
होली में मचाया हुड़दंग तो होगी कार्रवाई
डीयू प्रशासन ने होली के पहले ही कैंपस में किसी भी तरह के उपद्रव से बचने के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. वहीं इस बार यह स्पष्ट किया गया है कि यदि होली की आड़ में किसी महिला छात्रा को परेशान किया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डीयू प्रशासन का कहना है कि उनकी पूरी कोशिश है कि त्योहार के दौरान किसी भी छात्र की भावनाओं को कोई ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: कोरोना के 9 नए मामले आए सामने, जिले में कोरोना के 122 सक्रिय केस
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
वहीं होली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारियों और पुलिस की कैंपस पर लगातार निगरानी रहेगी. इसके साथ ही डीयू के नार्थ और साउथ कैंपस में एक जॉइंट कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें- नोएडा: 24 घंटे में 29 नए कोरोना संक्रमित, एक डिस्चार्ज
कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य
वहीं कोविड के चलते विश्वविद्यालय में पहले ही धारा 144 लागू है. साथ ही यह निर्देश दिए गए हैं कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैंपस में मास्क लगाना और कोविड संबंधी दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा.